लखनऊ। शुभांकर शांडिल्य (56) के अर्धशतक के बाद अपूर्व विक्रम सिंह (3 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से गोयल क्रिकेट अकादमी ने अंडर-19 वी प्रो स्पोर्ट्स चैंपियनशिप कप का खिताब फाइनल में ब्लेज विलो-जीएसएनजे को 17 रन से हराकर जीत लिया।
लार्ड बालाजी ए क्रिकेट ग्राउंड पर गोयल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 212 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज एमएस यादव खाता भी नहीं खोल सके।
हालांकि मध्यक्रम में शुभांकर शांडिल्य ने 66 गेंदों पर 6 चौके से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनका साथ देते हुए सम्यक त्रिवेदी ने 37, शिवम यादव ने 24 जबकि अनिमेश व रचित शुक्ला ने 18-18 रन का योगदान किया।
ब्लेज विलो-जीएसएनजे से तौफीक अली, महेंद्र प्रताप शुक्ला व आर्यमांश पाण्डेय को 2-2 विकेट की सफलता मिली। जवाब में ब्लेज विलो-जीएसएनजे 29 ओवर में 195 रन ही बना सका। सलामी बल्लेबाज तुषार ने 66 गेंदों पर 10 चौके व 2 छक्के से 89 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका।
तुषार के अलावा वैभव (18) और आर्यमांश पाण्डेय व अजय कुमार राय (13-13) ही टिक कर खेल सके। गोयल क्रिकेट अकादमी से मैन ऑफ द मैच अपूर्व विक्रम सिंह ने उपयोगी गेंदबाजी की और 6 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट की सफलता पाई। सौरभ यादव को भी तीन विकेट की जबकि मो.हाशिम को दो विकेट की सफलता मिली।
ये भी पढ़ें : गोयल क्रिकेट अकादमी फाइनल में