लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली है लेकिन तकनीक के साथ उनमे फिटनेस के लेवल पर सुधार जरुरी है। यह कहना है कोरियन ग्रैंडमास्टर वान योंग ली का जो लखनऊ में गोमतीनगर, विनय खंड-2 स्थित मॉडर्न अकादमी में स्थित एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस ताइक्वांडो अकादमी के माध्यम से युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे।
पिछले दस साल से कोरियन कल्चर सेंटर में बतौर मुख्य ताइक्वांडो कोच के तौर पर कार्यरत वान योंग ली आठवीं डॉन ब्लैक बेल्ट डिग्री होल्डर है, जो टोक्यो पैरालंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षित कर चुके हैं।
उन्होंने आज इस सेंटर पर अपने पहले सेशन में खिलाड़ियों को जमकर कड़ा अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि यहां उनका ध्यान ताइक्वांडो के नए खिलाड़ियों को तैयार करने पर केंद्रित रहेगा, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकें।
ये भी पढ़ें : काकोरी में आत्मरक्षा व खेल प्रशिक्षण के लिए मां दुर्गा स्पोर्ट्स अकादमी शुरू
ग्रैंडमास्टर वान योंग ली ने अकादमी की अत्याधुनिक सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने इससे पहले किसी भी निजी ताइक्वांडो अकादमी में इतनी उच्च स्तरीय सुविधाएं नहीं देखी।
एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डा.आनन्द किशोर पाण्डेय ने बताया कि इस अकादमी मे ग्रैंडमास्टर वान योंग ली हर माह एक हफ्ते के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेंगे जबकि शेष समय में उनके द्वारा प्रशिक्षित कोच खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे।