पुणे: वजीर अभिनंदन पाटिल के बेहतरीन 13 अंकों की बदौलत गुजरात जायंट्स ने महालुंगे स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जारी अल्टीमेट खो खो के पहले सीजन में रविवार को दिन के दूसरे मैच में राजस्थान वारियर्स को 42-40 के अंतर से हराकर लीग तालिका में दूसरा स्थान सुरक्षित कर लिया है।
इससे पहले, दिन के पहले मुकाबले में ओडिशा जगरनॉट्स ने तेलुगू योद्धाज को 9 अंक से हरा दिया। आठ मैचों में छठी जीत हासिल करने वाली गुजरात की टीम पहले ही प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। राजस्थान को आठ मैचों में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है।
अल्टीमेट खो-खो : ओडिशा जगरनॉट्स की लगातार छठी जीत
आज राजस्थान के लिए वजीर रिषिकेश मुरचावडे (7 शिकार, 17 अंक) ने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन वह अपनी टीम की जीत का खाता नहीं खोल सके। गुजरात को हालांकि तीन अंक से कम अंतर से हारने पर एक अंक मिला। राजस्थान के लिए निखिल बी ने 8 अंक जुटाए जबकि गुजरात के लिए सुयश गरगटे ने 9 अंकों का योगदान दिया।
गुजरात ने टास जीतकर डिफेंड करने का मन बनाया। उसके तीन बैच बोनस नहीं हासिल कर सके। नियत समय में राजस्थान ने उसके सात खिलाड़ियों को आउट कर पहले टर्न की समाप्ति तक 17-0 की लीड ले ली। जवाबी कार्यवाही में गुजरात ने राजस्थान के शुरुआती दो बैच को 3.52 मिनट में चलता कर स्कोर 14-17 कर दिया।
फिर गुजरात ने पावरप्ले लिया। 3.08 मिनट का समय शेष था। इस बैच से दिलराज सिंह सेंगर (2.48 मिनट) ने राजस्थान को दो बोनस दिलाए। फिर उनके आउट होते ही गुजरात ने 20-19 की लीड ले ली। पहले हाफ तक यही स्कोर था। तीसरे टर्न में गुजरात का पहला बैच 2.25 मिनट मैट पर रहा।
तब तक स्कोर 25-20 से राजस्थान के पक्ष में था। 4.35 मिनट बचे थे। दूसरे बैच से सागर पोटदार (2.54 मिनट) गुजरात को बोनस दिलाने में सफल रहे और फिर तीसरे बैच से जगन्नाथ और मेराप्पा नाबाद लौटे। इस तरह इस टर्न की समाप्ति तक राजस्थान ने 36-22 की लीड ली।
ये भी पढ़े : अल्टीमेट खो-खो में ओडिशा जगरनॉट्स की लगातार छठी जीत
अंतिम टर्न में राजस्थान का पहला बैच 1.18 मिनट में आउट हो गया और गुजरात ने स्कोर 30-36 कर दिया। फिर गुजरात ने पावरप्ले लिया औऱ दूसरे बैच को 2.11 मिनट में चलता कर स्कोर 36-36 कर दिया। अब उसकी जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी, जिसे उसने एसके मुर्तजा अली को आउट करके पूरी कर ली।
अक्षय गनपुले (3.24 मिनट) ने राजस्थान को 4 बोनस अंक दिलाकर वापसी की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रही।
इससे पहले, प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी ओडिशा ने शानदार वापसी करते हुए अपने आठवें मुकाबले में तेलुगू योद्धाज को 48-39 से हरा दिया।
यह ओडिशा की लगातार छठी जीत है जबकि यह मैच जीतकर आज प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका गंवाने वाली योद्धाज की आठ मैचों में चौथी हार है। छह टीमों की तालिका में 21 अंकों के साथ मजबूती से पहले स्थान पर विराजमान ओडिशा की जीत में वजीर सुभाशीष सांत्रा और विशाल की अहम भूमिका रही।
जिन्होंने तीसरे टर्न में उसे आठ बोनस अंक दिलाए। इसके अलावा अटैक में सूरज लांडे (10 अंक) और गौतम एमके (9 अंक) ने भी अहम भूमिका निभाई। योद्धाज के लिए आदर्श मोहिते ने सबसे अधिक 9 अंक बनाए।
ओडिशा ने टास जीतकर डिफेंड करने उतरी। पहले टर्न में उसे बोनस नहीं मिल सका। इस तरह योद्धाज ने टर्न की समाप्ति तक 20-0 की लीड ले ली। जवाब में योद्धाज के दूसरे बैच से कप्तान प्रतीक वैकर (2.59 मिनट) दो बोनस लेने में सफल रहे। पहले हाफ के बाद स्कोर योद्धाज के पक्ष में 22-18 था।
तीसरे टर्न में सुभाशीष (2.42 मिनट) ने ओडिशा को दो और दूसरे बैच में शामिल विशाल (3.53 मिनट) ने छह बोनस अंक दिलाए। इस टर्न की समाप्ति तक योद्धाज को 37-26 की लीड मिली हुई थी। अंतिम टर्न में ओडिशा योद्धाज के पहले बैच में शामिल अवधूत पाटिल (2.42 ) को बोनस लेने से नहीं रोक सका। स्कोर 33-39 हो गया था।
दोनों टीमों के पास अब 4.20 मिनट शेष थे। ओडिशा ने पावरप्ले का सहारा लिया और तीसरे बैच को 2.24 मिनट में आउट कर स्कोर 39-39 कर दिया। फिर उसने तीसरे बैच में शामिल रोहन सिंघाड़े को आउट कर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली।
सोमवार को चेन्नई क्विक गन्स का सामना दिन पहले मैच में मुंबई खिलाड़ीज से होगा जबकि दूसरे मैच में तेलुगू योद्धाज टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी गुजरात जाएंट्स से भिड़ेगी।