लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के सरोजनीगर स्थित क्षेत्रीय केंद्र में स्थित वेटलिफ्टिंग एनसीओई में ट्रेनिंग ले रही ज्ञानेश्वरी यादव ने यूनान में आयोजित आईडब्लूएफ जूनियर विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतकर देश का परचम लहरा दिया।
छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव के सूदूरवर्ती गांव भडिया की रहने वाली ज्ञानेश्वरी ने महिला 49 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। ज्ञानेश्वरी ने मंगलवार को स्पर्धा के स्नैच में 73 और क्लीन व जर्क में 83 सहित टोटल 156 किग्रा वजन उठाया। इस तरह उन्होंने स्नैच, क्लीन व जर्क और टोटल में रजत पदक अपने नाम किए।
इस स्पर्धा में भारत की ही रितिका को कांस्य पदक मिला जबकि टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की विंडी सी ऐसाह को 185 किग्रा लिफ्ट के साथ स्वर्ण पदक मिला। इस टूर्नामेंट में अब तक भारत ने सोमवार को हर्षदा शरद गरुड़ के स्वर्ण पदक सहित कुल तीन पदक अपने नाम किए है।
ये भी पढ़े : यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग में खेलेगी साई लखनऊ की अमृता
दूसरी ओर लखनऊ एनसीओई की अंजली पटेल इस चैंपियनशिप में 45 किग्रा वर्ग में पांचवें स्थान पर रही थी। लखनऊ में ही ट्रेनिंग ले रही एम.मार्टिना देवी 87 किग्रा भार वर्ग में गुरुवार को प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेंगी। दूसरी ओर ज्ञानेश्वरी की सफलता पर मुख्य भारोत्तोलक प्रशिक्षक जीपी शर्मा ने कहा कि ज्ञानेश्वरी कठिन अभ्यास भी सुगमता से करती थी।
वो हमेशा अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीतने पर फोकस करती थी। हालांकि जर्क तकनीक में कमी से उसकी तीसरी लिफ्ट फेल हुई थी। हम उस में सुधार के लिए काम कर रहे है। दूसरी ओर ज्ञानेश्वरी की सफलता पर साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने भी खुशी जताई।