एच. राजप्पा, भीमप्पा और एसएस रंजीथ ने पहले दिन जीते स्वर्ण पदक

0
87

लखनऊ। केपीटीसीएल के एच. राजप्पा, भीमप्पा और एसएस रंजीथ ने उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर द्वारा आयोजित 45वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता के पहले दिन पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक हासिल करते हुए दबदबा कायम किया।

45वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता

पहले दिन तीन भार वर्गो का फैसला हुआ जिसमें मेजबान यूपी पावर सेक्टर के संदीप कुमार यादव ने 66 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हाल में आयोजित इस प्रतियोगिता का  उद्घाटन आज मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के ऊर्जा  मंत्री श्री एके शर्मा ने दीप प्रज्जवन करते हुए व फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन मे प्रतिभागी टीमों में शामिल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल सिर्फ हार-जीत के लिए नहीं खेला जाता है।

 उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा ने किया उद्घाटन

इससे उत्पन्न खेल भावना आपको कार्य क्षेत्र में दायित्वों के निर्वहन में भी सहायक होती है। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश में खेलों के खेलों के चहुंमुखी विकास के बारे में बताया और कहा कि

कल ही माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने   एशियन गेम्स, पैरा एशियन गेम्स व नेशनल गेम्स के पदक विजेता 189 खिलाड़ियों को 62 करोड़ की धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया ओर कई खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी का पद प्रदान कर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष श्री केबी सिंह (निदेशक, कार्मिक प्रबंधन व प्रशासन), श्री जीडी द्विवेदी (निदेशक वितरण), श्री सीपी यादव (अपर सचिव), श्री शमशाद अहमद (अपर सचिव), श्री वी के मिश्रा, राजकुमार रस्तोगी, अनिल निगम, आरएन पाल, जावेद मंसूरी, सीके वर्मा सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

पहले दिन 59 किग्रा भार वर्ग में केपीटीसीएल के एच. राजप्पा ने 500 किग्रा टोटल वजन उठाकर स्वर्ण जीता। छत्तीसगढ़ के राजकुमार पाटकर ने 370 किग्रा टोटल वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। आसाम के सुमन दास को 155 किग्रा टोटल के साथ कांस्य पदक मिला।

ये भी पढ़ें : 45वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद पावरलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता 28 जनवरी से

66 किग्रा भार वर्ग में केपीटीसीएल के भीमप्पा ने 485 किग्रा टोटल वजन उठाते हुए स्वर्ण जीता। छत्तीसगढ़ के बलराम वस्त्रराकर ने 460 किग्रा टोटल वजन उठाकर रजत व यूपी पावर सेक्टर के संदीप कुमार यादव ने 395 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

74 किग्रा भार वर्ग में केपीटीसीएल के रंजीथ एसएस ने 535 किग्रा वजन उठाकर पहला स्थान हासिल किया। छत्तीसगढ़ के तिजुराम नेतम ने 505 किग्रा टोटल वजन उठाकर रजत व तेलंगाना के सी.तिरुसेलम ने 425 किग्रा वजन उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here