लखनऊ : एसकेडी एकेडमी, वृंदावन योजना शाखा में पावन हनुमान जयंती का आयोजन पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत भावपूर्ण सुंदरकांड पाठ से हुई, जिससे सम्पूर्ण परिसर में दिव्य ऊर्जा और भक्तिरस का संचार हुआ।
इस आध्यात्मिक आयोजन की विशेषता रही विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही। विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह, उप-निदेशक निशा सिंह एवं सहायक निदेशक (शैक्षणिक) कुसुम बत्रा ने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर आरती में भाग लिया तथा प्रसाद वितरण कर पुण्य का लाभ प्राप्त किया।
आरती उपरांत समस्त छात्रों, शिक्षकों एवं आगंतुकों को प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक पर्व के रूप में, बल्कि छात्रों में संस्कृति, संस्कार एवं आध्यात्मिक मूल्यों के विकास हेतु एक प्रेरणास्पद पहल रहा।
एसकेडी एकेडमी सदैव से ही पारंपरिक त्योहारों के आयोजन के माध्यम से छात्रों में सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता की भावना को प्रोत्साहित करता रहा है।
ये भी पढ़ें : एसकेडी व श्री कृष्ण दत्त कॉलेज में मना महावीर जयंती व होम्योपैथी दिवस