हर्ष वर्धन अग्रवाल को सामाजिक कार्य में मिली पीएचडी की उपाधि

0
198

लखनऊ : सामाजिक कार्य और जनसेवा में अपने अथक योगदान के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल को यूएसए की मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा सामाजिक कार्य में प्रतिष्ठित मानद उपाधि डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (ऑनोरिस कौसा) प्रदान की गई।

यह सम्मान उन्हें 5 जनवरी 2025 को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित इंडिया इंटेलेक्चुअल कॉन्क्लेव 2025 फेलिसिटेशन एंड फेलोशिप प्रोग्राम के दौरान भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

इस ऐतिहासिक अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तित्यो की उपस्थिति रही, जिन्होंने समारोह की गरिमा बढ़ाई और अग्रवाल को सम्मानित किया। इन गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे

जस्टिस जेड. यू. खान, पूर्व न्यायाधीश, इलाहाबाद उच्च न्यायालय, एस. बी. एस. त्यागी, आईपीएस, पूर्व संयुक्त पुलिस आयुक्त, नई दिल्ली, जुआन कार्लोस मार्सन, राजदूत, भारत में क्यूबा गणराज्य, यावो एडेम अक्पेमाडो, उच्चायुक्त/कार्यवाहक

भारत में टोगो गणराज्य, राजदूत डॉ. दीपक वोहरा, विशेष सलाहकार, अफ्रीका (मेड इन भारत), डॉ. संदीप मारवाह, कुलाधिपति, एएएफटी यूनिवर्सिटी, नोएडा, डॉ. राकेश कुमार खंडल, पूर्व कुलाधिपति, एसडीजीआई ग्लोबल यूनिवर्सिटी, एवं पूर्व कुलपति, यूपीटीयू

डॉ. एस. एन. पांडेय, कुलाधिपति, द ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी, नागालैंड, ओरहान गलजस, निदेशक, रेडियो पैट्रिन नेटवर्क, तुर्की, डॉ. देवेंद्र शर्मा, कुलपति, एचआरआईटी यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर डॉ. आर. के. सूरी, कुलपति, मोनाड यूनिवर्सिटी और हैप्पीनेस यूनिवर्सिटी, डॉ. आलोक गुप्ता,

उप निदेशक, एनआईओएस, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, डॉ. अतुल नासा, प्रो-वाइस चांसलर, एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम, डॉ. अफरोजुल हक, प्रो-वाइस चांसलर, एमआईयू, डॉ. जैनीस दरबारी, मानद कौंसुल जनरल, भारत में मोंटेनेग्रो, डॉ. विक गैफनी, स्वतंत्र शैक्षिक विद्वान, ऑस्ट्रेलिया, डॉ. पी. के. राजपूत, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कैडिला एवं सीयू, इटली के सीनेट सदस्य।

कार्यक्रम ने हर्ष वर्धन अग्रवाल के समाज के उपेक्षित समुदायों के प्रति उनकी असाधारण सेवा, सामाजिक सुधारों में उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता, और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उनकी शैक्षिक और स्वास्थ्य सेवा पहलों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें : हर्ष वर्धन अग्रवाल बने उत्तर प्रदेश क्षय रोग संघ के कोषाध्यक्ष

समारोह को संबोधित करते हुए, हर्ष वर्धन अग्रवाल ने मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रति अपनी गहन कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने इस उपलब्धि को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम और उन अनगिनत जीवनों को समर्पित किया, जिन पर उनकी पहलों का सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

यह प्रतिष्ठित सम्मान अग्रवाल की सामाजिक सेवा और जनसेवा के क्षेत्र में परिवर्तनकारी योगदान और नेतृत्व को और सुदृढ़ करता है एवं दुनिया भर में व्यक्तियों और संगठनों को सामाजिक कल्याण के लिए प्रेरित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here