हरियाणा रोमांचक फाइनल में 35-25 गोल की जीत से बना चैंपियन

0
228

लखनऊ। पिछले संस्करण की उपविजेता हरियाणा ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में बेहतर रणनीति का सहारा लेते हुए 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में पिछली विजेता हिमाचल प्रदेश को 35-25 गोल से पराजित करते हुए पिछली हार का हिसाब चुकता करते हुए खिताब पर कब्जा कर लिया।

37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैंडबाल चैंपियनशिप

उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न चैंपियनशिप में दोनों ही टीमों ने शानदार व तेज खेल का प्रदर्शन किया। मैच मे हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हरियाणा ने बेहतर टीम कांबिनेशन व तालमेल भरे खेल के साथ उम्दा रक्षात्मक रणनीति का भी प्रदर्शन किया। हरियाणा की टीम ने पहले हॉफ में 19-13 की बढ़त हासिल कर ली।

हरियाणा ने तोड़ा हिमाचल प्रदेश का खिताब बचाने का सपना

दूसरे हॉफ में दोनों ही टीमों ने आक्रामक रणनीति का सहारा लिया  जिसमें भारी पड़ी हरियाणा की टीम ने अंत में जीत के साथ विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। वहीं पिछले संस्करण की विजेता हिमाचल प्रदेश को महत्वपूर्ण मौकों पर डिफेंस में चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा।

हरियाणा ने पिछली हार का हिसाब किया चुकता

हरियाणा की टीम से रेणुका ने सर्वाधिक 11 गोल दागे। अनिता व सुरक्षा ने उनका पूरा साथ देते हुए 6-6 गोल किए। मंजिल ने पांच, प्रीति व पूजा ने तीन-तीन गोल व मंजिल कुमारी ने एक गोल किए। हिमाचल प्रदेश से जस्सी ने आक्रामक अंदाज दिखाते हुए अकेले ही प्रतिद्वंद्वी टीम के डिफेंस में सेंध लगाते हुए सर्वाधिक 15 गोल किए। कृतिका ने पांच, मुस्कान व पायल ने 2-2 और बबिता ने एक गोल का योगदान किया।

ये भी पढ़े : मेजबान उत्तर प्रदेश व राजस्थान की टीम ने जीता संयुक्त कांस्य पदक

चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री सुधीर गर्ग (आईएएस, प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन) ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गण ए.जगनमोहन राव (अध्यक्ष, हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया), विनय कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष, हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया), डा.सुधीर एम बोबडे (आर्ईएएस, चेयरमैन उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन), डा.आरपी सिंह (खेल निदेशक, उत्तर प्रदेश), इरम इंस्टीट्यूशंस के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस, पुड्डुचेरी हैंडबाल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नारायण स्वामी, गुजरात  हैंडबाल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष माधव भाई पटेल, लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत के साथ लखनऊ जिला हैंडबाल संघ के सचिव विनीत बिसारिया व लखनऊ जिला हैंडबाल संघ के आयोजन सचिव डा.सुमंत पाण्डेय भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश हैंडबाल एसोसिएशन के महासचिव व आयोजन सचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने विजेता व उपविजेता  टीमों को शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

चैंपियनशिप के मुख्य प्रायोजक इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड व प्रायोजक बीबीडी ग्रुप और सह प्रायोजक ईरम इंस्टीट्यूशन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here