हरियाणा की टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के खिलाफ दमदार जीत पक्की

0
23

नोएडा : प्रो रेसलिंग लीग 2026 के मैच 11 में रविवार रात नोएडा इंडोर स्टेडियम में हरियाणा थंडर्स ने टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स के खिलाफ हरफनमौला और प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए मुकाबले  के हाफवेचरण में ही बड़ी बढ़त बना ली।

शुरुआती पांचों बाउट्स में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए हरियाणा ने नौबाउट्स वाले इस मुकाबले के बीच में ही मैच अंक अपने नाम कर लिए और इसके साथ ही पीडब्ल्यूएल 2026 अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया।

हरियाणा की इरीना ने भी टूर्नामेंट में नया पीडब्ल्यूएल रिकॉर्ड कायम किया—उन्होंने कप्तान युई सुसाकी द्वारा पहले बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सारिकामलिक को महज 28 सेकंड में पराजित किया।

हरियाणा ने 76 किग्रा महिला वर्ग में ही मुकाबले की दिशा तय कर दी, जहां का जलधोचक ने ज्योतिबेरवाल के खिलाफ नियंत्रण स्थापित किया। पहले पीरियड में संयमित रुख अपनाने के बाद काजल ने दूसरे पीरियड में रफ्तार बढ़ाई, प्रतिद्वंद्वी की गलतियों का फायदा उठाते हुए निर्णायक टेकडाउन और एक्सपोज़र सीक्वेंस बनाया और फॉल के जरिए हरियाणा को शुरुआती बढ़त दिलाई।

62 किग्रा महिला बाउट में हरियाणा का दबदबा रिकॉर्ड तोड़ अंदाज़ में जारी रहा, जहां इरीना कोलिया देंको ने पीडब्ल्यूएल 2026 की सबसे तेज़ जीत दर्ज की। सारिका मलिक को संभलने का मौका दिए बिना कोलियादेंको ने महज 28 सेकंड में 16–0 की टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से जीत हासिल करते हुए मुकाबले पर हरियाणा की पकड़ और मजबूत कर दी।

57 किग्रा महिला वर्ग में नेहा सांगवान ने भी हरियाणा की बढ़त को आगे बढ़ाया। उन्होंने शुरुआत से ही मुकाबले की गति अपने नियंत्रण में रखी और साफ टेकडाउन  के साथ लगातार एक्सपोज़र सीक्वेंस जोड़ते हुए पुष्पा को 18–3 से टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से मात दी।

पूर्व ओलंपिक पदक विजेता और कई बार की विश्व चैंपियन युईसुसाकी ने 53 किग्रा महिला मुकाबले में क्लीनिकल अंदाज़ में जीत दर्ज की। उन्होंने शुरुआती क्षणों में तेज़ टेकडाउन किया, उसके बाद लगातार एक्सपोज़र के जरिए फॉल हासिल किया और यह सुनिश्चित किया कि हरियाणा की महिला पहलवानों की परफेक्टरन बिना एक भी बाउट गंवाए जारी रहे।

पांचवें बाउट में यह दबदबा पुरुष वर्ग तक भी फैल गया। 65 किग्रा पुरुष मुकाबले में तुमुर ओचिरतुलगा ने रोहित रहल के खिलाफ शुरू से ही मुकाबले पर नियंत्रण रखा। चार अंकों के हाई-वैल्यू थ्रो और निरंतर दबाव के दम पर तुलगा ने 13–0 की टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से जीत दर्ज की। यह हरियाणा की लगातार पांचवीं जीत रही, जिससे हाफवेमार्क पर ही टीम परिणाम तय हो गया।

शुरुआती पांचों बाउट्स जीतने के साथ—जिनमें चार फॉलया टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से और पांचवां बिना एक भी अंक गंवाए—हरियाणा थंडर्स ने दो मैच अंक सुनिश्चित कर लिए और पीडब्ल्यूएल 2026 अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया। अब शेष चार मुकाबलों में टाइगर्स ऑफ मुंबई दंगल्स सम्मान बचाने की कोशिश करेंगे।

कल, पीडब्ल्यूएल 2026 के मैच डे 10 पर महाराष्ट्र केसरी का सामना पंजाब रॉयल्स से होगा। इस मुकाबले का लाइव प्रसारण रात 8:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्सटेन 4 और टेन 5 पर किया जाएगा, जबकि स्ट्रीमिंग सोनीलिव पर उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें : पीडब्ल्यूएल 2026 : अमित का निर्णायक दांव, महाराष्ट्र केसरी जीत से शीर्ष पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here