हसन के निर्णायक गोल से फाल्कन ‘ए’ की जीत, वुल्फ को हराया

0
75

लखनऊ। दिलकुशा ग्राउंड में चल रहे आठवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। दिन का मुख्य मैच फाल्कन ‘ए’ और वुल्फ टीम के बीच खेला गया, जिसमें फाल्कन ‘ए’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1–0 से जीत दर्ज की।

मैच का एकमात्र निर्णायक गोल फाल्कन की ओर से हसन ने खेल के 46वें मिनट में दागा, जो अंत तक टीम की जीत का आधार बना।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता सुनील राय ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय प्राप्त किया और खेल भावना की सराहना की। टूर्नामेंट के आयोजक महेश चंद्र वाल्मीकि और मोहम्मद नदीम भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : आरए ब्वायज की एकतरफा जीत से शुरुआत, एलडीए को दी शिकस्त

टूर्नामेंट के तहत आज खेले जाने वाले मुकाबले इस प्रकार हैं:-

  • दोपहर 12 बजे: न्यू बेज़ बनाम एक्सेल एरीना
  • दोपहर 1:30 बजे: मिलान बनाम फाल्कन
  • शाम 3 बजे: बिग ब्लू बनाम टेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here