अयान मुखर्जी से सुने ‘वॉर 2’ का फैक्ट: “पावरफुल और ड्रामेटिक स्टोरी”

1
274
Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया है और फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने पहली बार ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म के बारे में बात की है.

Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

इंस्टाग्राम पर अयान ने अपने मुख्य किरदारों के साथ सेट से पर्दे के पीछे की तस्वीरें पोस्ट कीं और एक लंबे और दिल को छू लेने वाले कैप्शन में अपने दिल की बात बोली. जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर मेकर्स ने ‘वॉर 2’ का टीजर जारी किया था.

Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

टीजर को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. टीजर को मिले प्यार के लिए अयान ने दर्शकों का आभार व्यक्त किया है. इसके लिए उन्होंने इंस्टाग्राम का सहारा लिया है. उन्होंने कियारा, ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

पोस्ट साझा करके अयान ने कैप्शन लिखा, ‘कुछ दिन पहले हमारी फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है. हमारी बड़ी और खूबसूरत फिल्म के सिनेमाघरों में आने में 12 हफ्ते बाकी हैं. मुझे लगता है कि यही सही समय है जब मैं कुछ आपके साथ शेयर कर सकता हूं. हमारी फिल्म में दर्शकों को दिखाने के लिए बहुत कुछ है. आज मैं इस बात पर ध्यान खींचना चाहूंगा कि वॉर 2 मुझे बहुत ज्यादा इंस्पायर करता है.’

उन्होंने आगे लिखा, ‘इस फिल्म का कोर बहुत ही पावरफुल और ड्रामेटिक स्टोरी है, जिसने मुझे पहली बार इसकी स्क्रिप्ट सुनने पर मजबूर कर दिया था. इसे जीवंत करना मेरे लिए बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा है. इसलिए, जैसा कि हमें फिल्म के पहले लुक के लिए इतना प्यार मिल रहा है, मैं चाहता हूं कि हर कोई इस फिल्म की कहानी की वास्तविक यात्रा का अनुभव करे, जो मुझे लगता है कि स्पाई यूनिवर्स में एक नया और अलग होगा.’

Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

उन्होंने लिखा, ‘लेकिन चूंकि यह सब कुछ बताने का समय नहीं है और यह वास्तव में पहली बार है जब मैं वॉर 2 के निर्देशन के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ कह रहा हूं, मैं बस उस अद्भुत टीम के लिए कुछ प्यार व्यक्त करना चाहता हूं जिसके साथ मुझे इस फिल्म में सहयोग करने का सौभाग्य मिला है.’

कियारा के बारे में उन्होंने लिखा, ‘यहां मेरी प्यारी कियारा के बारे में है, जो फिल्म में एक धूप की किरण है और आज मेरे जीवन में एक प्यारी दोस्त है. लेकिन खास रूप से 3 प्रमुख ताकतें जिन्होंने इस महत्वाकांक्षी फिल्म को बनाने के लिए मेरे लिए नींव रखी.’

उन्होंने आदित्य चोपड़ा के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘आदित्य चोपड़ा का बिल्कुल शानदार नेतृत्व, जिनसे मैंने पिछले दो सालों में बहुत कुछ सीखा है और जिन्होंने मुझे ऋतिक रोशन और एनटीआर के साथ कोलैबोरेशन करने का मौका दिया. मैं अपने दर्शकों को वॉर 2 में इन दो दिग्गजों के किए गए जादुई काम का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता, न केवल उनकी मेगा मूवी-स्टार के साथ बल्कि उनके पात्रों में लाए गए ड्रामा और गहराई के साथ.’

टीजर को दर्शकों से मिले प्यार के लिए अयान ने उनका आभार जताया. उन्होंने कहा, ‘आने वाले दिनों में शेयर करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अभी के लिए, बस हमारे टीजर ड्रॉप के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त कर रहा हूं. हमारे दर्शकों के लिए बहुत-सी एक्साइडेट एनर्जी शेयर कर रहा हूं ताकि आने वाले दिनों में वे वॉर 2 के मैजिक को डिसकवर कर सके. 14 अगस्त, 2025 (मेरे जन्मदिन की पूर्व संध्या) हम आ रहे हैं.’

ये भी पढ़े : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर-2’ का टीजर रिलीज : एक्शन का नया स्तर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here