हेल्प यू ट्रस्ट व एमिटी विश्वविद्यालय ने ऐसे मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

0
44

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं आशा क्लब, एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके अधिकारों को प्रोत्साहन देने हेतु अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर विशेष कार्यक्रम “अन्वया ” का आयोजन सेंटर ऑडिटोरियम, एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ कैम्पस, मलहौर मे किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रैंप वॉक था जहां लखनऊ शहर के विभिन्न विश्वविद्यालयों आई बालिका प्रतिभागियों ने सशक्त महिलाओं के रूप में नेतृत्व, विज्ञान, सामाजिक सुधार, कला, खेल, अंतरिक्ष और स्वतंत्रता संग्राम जैसे क्षेत्रों में अपने योगदान का प्रदर्शन किया तथा उनकी उपलब्धियो का संक्षिप्त विवरण दिया।

कार्यक्रम में एक लघु नाटक “द्रौपदी” का मंचन तथा गणमान्य अतिथियों द्वारा आशा क्लब एमिटी विश्वविद्यालय के न्यूज लेटर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्कृति जायसवाल, Mrs India 2024 ने शिरकत की तथा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।

रैम्प वॉक के निर्णायक मण्डल मे अमृत सिन्हा, क्रिएटिव डिज़ाइनर एवं नेशनल लेवल फॉटोग्राफर, डॉ अनु चंद्रा, रजिस्ट्रार, एरा लखनऊ मेडिकल कॉलेज तथा डॉ कीर्ति सिंह, सीनियर फ़ैकल्टी, महर्षि विश्वविध्यालय, लखनऊ की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना से हुआ तथा आशा क्लब, एमिटी विश्वविद्यालय की अध्यक्ष, डॉ प्राची श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमको उन सभी महिलाओं की उपलब्धियों और योगदान की याद दिलाता है,

जिन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना कीमती योगदान दिया है और निरंतर दुनिया को बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर हो रही हैं।

आज के इस कार्यक्रम में, हम न केवल महिलाओं के अधिकारों और समानता की बात करेंगे, बल्कि उनके संघर्षों, सफलता की कहानियों और सामाजिक बदलाव के लिए उनके योगदान को भी उजागर करेंगे।”

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने महिला अधिकारों की बात करते हुए कहा कि, “महिला सशक्तिकरण केवल एक शब्द नहीं है, बल्कि यह समाज की प्रगति और समृद्धि की दिशा में एक ठोस कदम है।

जब हम महिलाओं को उनका पूर्ण अधिकार देते हैं और उनके सपनों को साकार होने का अवसर प्रदान करते हैं, तब हम न केवल उन्हें बल्कि पूरे समाज को भी सशक्त बनाते हैं।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, महिलाओं के लिए शैक्षिक, सामाजिक और मानसिक समर्थन प्रदान करने में समर्पित है। हमारा यह विश्वास है कि हर महिला को समान अवसर मिलना चाहिए, ताकि वह अपने जीवन को अपने तरीके से आकार दे सके और समाज में अपनी भूमिका को मजबूती से निभा सके।

ये भी पढ़ें : एनएसए अजीत डोभाल ने हेल्प यू ट्रस्ट की”सियाराम की रसोई” में दिया सहयोग 

इस मंच से मैं सभी को यह प्रेरणा देना चाहती हूँ कि हम न केवल अपनी पहचान बनाएं, बल्कि हम सभी महिलाओं को इस समाज में समान स्थान देने के लिए और उन्हें बराबरी का अधिकार देने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उनके संघर्षों और सपनों के प्रति संवेदनशील रहें और उन्हें प्रोत्साहित करें।

एमिटी विश्वविद्यालय के Deputy Pro Vice Chancellor विंग कमांडर डॉ अनिल कुमार तिवारी ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि, “मैं आज यहां, विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर, आप सभी से जुड़कर अत्यधिक गर्व महसूस कर रहा हूं।

यह दिन हमें महिलाओं के संघर्ष, उनकी उपलब्धियों और समाज में उनके योगदान को याद करने और सम्मानित करने का अवसर देता है। एमिटी विश्वविद्यालय जैसे संस्थान में,

हम महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को बहुत गंभीरता से लेते हैं। हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करते हैं कि हमारे छात्रों, विशेष रूप से महिलाओं, को समान अवसर मिले, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें और समाज में अपनी पहचान बना सकें।”

मुख्य अतिथि संस्कृति जायसवाल, Mrs India 2024 ने कहा कि, “महिला दिवस का महत्व केवल इस बात में नहीं है कि हम महिलाओं के योगदान को स्वीकार करें, बल्कि इस दिन को मनाने का असली उद्देश्य यह है कि हम समाज में समानता, अवसर, और न्याय की दिशा में निरंतर प्रयास करें।

हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर महिला को अपनी क्षमता और अधिकारों का पूरा लाभ मिले। हमारे देश और समाज की प्रगति में महिलाओं का योगदान अनमोल है और हमें गर्व है कि हमारे बीच ऐसी महिलाएं हैं जो दिन-प्रतिदिन अपने कार्यों से समाज को आगे बढ़ा रही हैं।”

डॉ रूपल अग्रवाल एवं डॉ प्राची श्रीवास्तव मे मुख्य अतिथि एवं सभी गणमान्य अतिथियों का प्रतीक चिन्ह व पौधा भेंट कर सम्मानित किया| रैंप वॉक मे बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय से दिव्यांशी ने प्रथम स्थान,

एमिटी विश्वविद्यालय से शुभांगी ने द्वितीय स्थान, बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय से श्रुति ने तृतीय स्थान व बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय से सिमरन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया| लघु नाटिका “द्रौपदी “ के लिए रिदा एंड टीम को तथा गणेश वंदना के लिए अनिका श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम मे डॉ रूपल अग्रवाल, डॉ प्राची श्रीवास्तव, विंग कमांडर डॉ अनिल कुमार तिवारी, संस्कृति जायसवाल, डॉ शैली महाजन, डॉ माला टंडन, एमिटी विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here