हिन्दू महासभा ने योगी सरकार को प्रचण्ड जीत पर दी बधाई

0
251

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को चुनाव में मिली रिकार्ड जीत पर बधाई और शुभकामनायें दी है।

प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू महासभा की विचारधारा रखने वाले योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनने से प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की हिन्दु जनता में भरोसा जगा है कि सनातन संस्कृति को ओर लोग वापस लौटेगें।

ये भी पढ़े : हिन्दू महासभा ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ने में करेगी प्रोत्साहित

मालूम हो कि हिन्दू महासभा ने योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिये भाजपा को उन सभी सीटों पर समर्थन दिया था, जहां हिन्दू महासभा का कोई भी प्रत्याशी मैदान पर नहीं था।

श्री त्रिवेदी ने योगी आदित्यनाथ को देश का भावी प्रधानमंत्री बताते हुये कहा कि योगी की जीत से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश का हिन्दू समाज गौरावान्वित है और उन्हें भरोसा है कि आने वाले समय में देश में हिन्दुत्व का परचम लहराने के साथ विकास में भी तेजी आयेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here