मेजबान यूपी सहित चुनिंदा 16 टीमों के हॉकी नौनिहाल दम दिखाने को तैयार

0
287

लखनऊ। केडी सिंह बाबू की स्वर्ण जयंती के अवसर पर लखनऊ  में होने वाले 32वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में मेजबान यूपी सहित देश की चुनिंदा 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में होने वाले इस टूर्नामेंट में 11 लाख रुपए की ईनामी राशि दांव पर होगी जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी। टूर्नामेंट का फाइनल 4 अप्रैल को खेला जाएगा।

32वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट 27 मार्च से

आज बाबू स्टेडियम में हुई प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के तकनीकी सचिव सैयद अली ने बताया कि टूर्नामेंट के मैच गोमतीनगर स्थित  पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम व स्पोर्ट्स कॉलेज के ध्याचंद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

महासचिव सुजीत कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में 2006 से चैंपियन यूपी की टीम इस बार फिर अपना खिताब बचाने उतरेगी। टूर्नामेंट में इस बार भी यूपी की भी दो टीमें खेलेंगी।

यूपी टीम के ऊपर होगा खिताब बचाने का दबाव

आयोजन सचिव इमरानुल हक ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता टीम को 5 लाख और उपविजेता को तीन लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। आयोजन कमेटी ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के लिए केएल गर्ग को धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़े : यूपी की सब जूनियर बालक हॉकी टीम के ट्रायल में जुटे 185 खिलाड़ी

आज प्रेस वार्ता में आयोजन समित के तकनीकी सचिव सैयद अली,  महासचिव सुजीत कुमार,  आयोजन सचिव इमरानुल हक, कोषाध्यक्ष मुकुल लाल शाह व पीआरओ गुरुतोष पाण्डेय भी मौजूद थे।

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली यूपी की दोनों टीमें:

यूपी ग्रेस टीम: मो. जैद, दानिश खां, जैनुल आब्दीन, समद खान, मो. अता (प्रयागराज), आर्यन राय (भदोही), सुजीत पाल, निखिलेश कुमार,  सक्षम  सिंह, अजय कुमार गौड़, शिवम यादव (करमपुर), वैभव पटेल, सुल्तान (लखनऊ), रिषभ सिंह (गाजीपुर), अभिषेक कुमार सिंह (वाराणसी),  माज अहमद (बाराबंकी)

यूपी टीम: अभिषेक राजभर, लकी सिंह, देवेंद्र सिंह चौहान (करमपुर), आकाश यादव, मो. कासन, रौनक आर्या, (प्रयागराज), अरिंदम तिवारी (देवरिया) धीरज यादव, राजा (रायबरेली), मो. कैफ, अब्दुल रहमान, मो.समद (प्रतापगढ़), कमलेश कुमार (गाजीपुर), अभिषेक कुमार यादव (गाजियाबाद), करन गुप्ता (वाराणसी), लकी मौर्या (भदोही)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here