मेजबान यूपी ग्रेस का सफ़र खत्म, प्रथम प्रवेशी राउंड ग्लास पंजाब फाइनल में

0
112

लखनऊ। पहली बार टूर्नामेंट में खेल रही राउंड ग्लास पंजाब ने 33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के पेनाल्टी शूट आउट तक चले रोमांचक मुकाबले में मेजबान व पिछली उपविजेता यूपी ग्रेस को 4-2 से मात देते हुए खिताबी होड़ में प्रवेश किया।

33वीं आल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट

केडी सिंह बाबू स्मारक सोसायटी के तत्वावधान में गोमती नगर के विजयंत खंड स्थित पद्मश्री मो. शाहिद सिंथेटिक टर्फ स्टेडियम पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में हॉकी हरियाणा ने पिछली विजेता फ्लिर्क्स ब्रदर्स हरियाणा को 1-0 से मात देते हुए फाइनल में जगह बना ली।

इसी के साथ ये तय हो गया है कि टूर्नामेंट को इस बार नया विजेता व उपविजेता मिलेगा। आज खेले गए दोनों सेमीफाइनल काफी रोमांचक रहे जिससे लोगों को मैच का परिणाम जानने के लिए अंत तक इंतजार करना पड़ा।

टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को राउंड ग्लास पंजाब व हॉकी हरियाणा के मध्य दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा जबकि सुबह के सत्र में तीसरे स्थान के लिए यूपी ग्रेस व फ्लिर्क्स ब्रदर्स के बीच टक्कर होगी।

हॉकी हरियाणा ने फ्लिर्क्स ब्रदर्स हरियाणा को 1-0 से दी मात

आज सेमीफाइनल में मेजबान व पिछली उपविजेता यूपी ग्रेस व राउंड ग्लास पंजाब के बीच काफी जोरदार टक्कर हुई। मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया और एक-दूसरे के डी पर धावा बोलते हुए कई उम्दा अटैक किये।

हालांकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने आला दर्जे के डिफेंस का प्रदर्शन किया जिससे निर्धारित समय में दोनों ही टीम गोल करने में नाकाम रही।

इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में भी प्रथम प्रवेशी राउंड ग्लास पंजाब ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा। टीम से अंशप्रीत, निखिल, पवन व मंजोत ने गोल दागे जिनके शॉट को यूपी ग्रेस के गोलकीपर रोक नहीं सके। दूसरी ओर यूपी गेस से जैनुल व ऋषभ सिंह ने सफल शॉट खेले जबकि गौतम राजभर व धीरज यादव नाकाम रहे।

अंत में राउंड ग्लास पंजाब ने 4-2 की जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में हॉकी हरियाणा ने पिछली विजेता फ्लिर्क्स ब्रदर्स का ख़िताब बचाने का सपना तोड़ दिया। हरियाणा ने ये मैच 21वे मिनट में नितेश द्वारा दागे गए एकमात्र गोल के सहारे 1-0 से जीता।

ये भी पढ़ें : यूपी ग्रेस, फ्लिर्क्स ब्रदर्स, राउंड ग्लास पंजाब व हॉकी हरियाणा सेमीफाइनल में

इसके बाद पूरे मैच में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर हुई जिसमे फ्लिर्क्स ब्रदर्स ने वापसी के लिए पूरा जोर लगाया तो हॉकी हरियाणा ने भी दूसरा गोल दागने की कोशिश की लेकिन दोनों ही टीम नाकाम रही।

इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 मार्च को खेला जायेगा जिसमे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे।

कल के मैच:-

  • हार्ड लाइन : यूपी ग्रेस बनाम बनाम फ्लिर्क्स ब्रदर्स (सुबह 8:30 बजे)
  • फाइनल : राउंड ग्लास पंजाब बनाम हॉकी हरियाणा (दोपहर 3 बजे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here