वॉर 2 के रैप-अप पर ऋतिक ने जूनियर एनटीआर व टीम के लिए रखी ग्रैंड पार्टी

0
99
@yrf

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म वॉर 2 के लिए खबरों में बने हुए हैं। पिछले पांच महीनों से एक्टर्स हाई एक्शन ऑक्टेन शूटिंग में बिजी थे। हाल में फिल्म के सबसे खास डांस सॉन्ग की शूटिंग कर वॉर 2 की शूटिंग आधिकारिक रूप से खत्म हो गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग खत्म होने के बाद ऋतिक रोशन ने फिल्म के सबसे खास लोगों के लिए अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। इस प्राइवेट पार्टी में जूनियर एनटीआर का परिवार, फिल्म डायरेक्ट करने वाले अयान मुखर्जी और यशराज प्रोडक्शन से कुछ खास लोग शामिल हुए थे।

एक बड़े सरप्राइज का जिक्र करके ‘आरआरआर’ अभिनेता ने लिखा, “और वॉर 2 की शूटिंग पूरी हुई! इससे बहुत कुछ सीखने को मिला। ऋतिक सर के साथ सेट पर रहना हमेशा शानदार होता है। उनकी ऊर्जा की मैं हमेशा से प्रशंसा करता रहा हूं।

वॉर 2 की इस यात्रा में मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, अयान अद्भुत रहे हैं, उन्होंने दर्शकों के लिए एक बड़े सरप्राइज पैकेज के लिए मंच तैयार किया है. पूरी यशराज फिल्म्स टीम और हमारे सभी क्रू को प्यार और प्रयास के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

ऋतिक रोशन ने ‘वॉर- 2’ की शूटिंग पूरी कर ली। फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अभिनेता ने इसकी कास्ट के साथ केक काटते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया। ऋतिक रोशन ने एक्स पर निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ केक काटते हुए एक तस्वीर शेयर की।

उन्होंने ‘वॉर 2’ यात्रा को याद करते हुए एक नोट भी लिखा। ‘कैमरा बंद होने पर #वॉर2 के लिए मिली-जुली भावनाएं, 149 दिनों की अथक दौड़भाग, एक्शन, डांस, खून-पसीना, चोटें… और यह सब इसके लायक था!’

जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करके उन्होंने आगे लिखा, “एनटीआर सर आपके साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। कियारा आडवाणी मैं दुनिया को आपका लैथल साइड का रोल दिखाने के लिए बहुत उत्साहित हूं, आपके साथ स्क्रीन साझा करना शानदार रहा है।”

‘कृष’ अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हें सामान्य महसूस करने में कुछ दिन लगेंगे। ऋतिक ने बताया, “मैं अयान की सिनेमैटिक फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर सकता!! वॉर 2 की पूरी कास्ट और क्रू को, अपनी प्रतिभा साझा करने और हर एक दिन अपना सब कुछ देने के लिए धन्यवाद।”

उन्होंने आगे लिखा, ”आखिर में, कबीर को रैप-अप कहना हमेशा थोड़ा दुखद होता है, सामान्य महसूस करने में कुछ दिन लगेंगे। अब 14 अगस्त, 2025 को आप सभी के सामने अपनी फिल्म पेश करने की यात्रा पर।”

वॉर 2 की शूटिंग पिछले 5 महीनों से जारी थी। हाल में एक डांस सॉन्ग के साथ ये शूटिंग खत्म हुई है। इस डांस फेस-ऑफ को कोरियोग्राफर बोस्को मार्टिस ने तैयार किया। 6 दिनों तक डांस सॉन्ग की शूटिंग चली। दोनों एक्टर्स के बीच जबरदस्त तालमेल देखने जूनियर एनटीआर की पत्नी और बच्चे भी सेट पर पहुंचे थे।

दरअसल, जूनियर एनटीआर के बच्चे ऋतिक के जबरदस्त फैन हैं। ऐसे में जब वो सेट पर पहुंचे तो एक्टर ने उन्हें खूब प्यार दिया। घर पर पार्टी का आयोजन कर उन्हें अपना महसूस कराया।

जूनियर एनटीआर और उनके परिवार के लिए ये बेहद खूबसूरत पल था। रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन वॉर 2 के लोगों से इमोशनली जुड़े हुए हैं। उनके लिए क्रू और एक्टर्स परिवार की तरह है और वो सभी को वैसे ही ट्रीट करते हैं।

बता दें, ब्रह्मास्त्र बनाने वाले अयान मुखर्जी ने वॉर 2 का निर्देशन किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी अहम रोल में होंगी। ये फिल्म 14 अगस्त को थिएटर में रिलीज हो रही है।

फिल्मांकन पूरा होने के साथ, टीम पोस्ट-प्रोडक्शन के अंतिम चरण में प्रवेश कर रही है। उम्मीद है कि अयान मुखर्जी अगले 20 दिनों में वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर सहित अंतिम कट को अंतिम रूप दे देंगे। इस बीच ट्रेलर और दो गाने अगले महीने रिलीज़ होंगे, जिसे फिल्म के लिए उत्साह बढ़ेगा।

कियारा आडवाणी एक्स पर लिखती हैं ‘उत्साह दोनों का है, ऋतिक रोशन आपके साथ स्क्रीन शेयर करना एक जिंदगीभर यादगार अनुभव रहा है। आदित्य चोपड़ा सर, अयान मुखर्जी, जूनियर एनटीआर और हमारी अद्भुत टीम ने जो जीवंत किया है, उसे दुनिया के सामने देखने का बेसब्री से इंतज़ार है।’

ये भी पढ़े : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर-2’ का टीजर रिलीज : एक्शन का नया स्तर

ये भी पढ़े : 14 अगस्त को थिएटरों मे: ‘वॉर 2’ के नए पोस्टर्स जारी, आईमैक्स में भी रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here