वॉर 2 के पहले गाने आवन जावन में ऋतिक-कियारा की शानदार केमिस्ट्री

0
55
@yrf

31 जुलाई को कियारा आडवाणी अपना 34वां बर्थडे मना रही हैं, दूसरी तरफ उन्हें यशराज फिल्म्स ने शानदार तोहफा दिया है। यशराज फिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवन जावन’ आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर रिलीज कर दिया है।

इस रोमांटिक सॉन्ग में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की जोड़ी बेहद कूल दिख रही है। इस गाने को देखकर लोग कियारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं और वहीं लंबे समय बाद ग्रीक गॉड को उनके असली अवतार में देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है।

इस गाने का टाइटल है ‘आवन जावन’ जिसमें संगीत दिया है प्रीतम ने और बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। इसे गाया है रोमांटिक गानों के बादशाह अरिजीत सिंह ने। ‘आवन जावन’ देखते ही देखते एक ऐसा ट्रैक बन गया है जो लोगों पर जादू सा असर करता दिख रहा। इस गाने में कियारा की आवाज बनी हैं निकिता गांधी।

फिलहाल ‘आवन जावन’ इंटरनेट पर छाया हुआ है और दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को सीधे छू रही। वाईआरएफ ने इस गाने की रिलीज का अनाउंस कल ही किया था और बताया था कि यह गाना कियारा आडवाणी के जन्मदिन के खास मौके पर उन्हें और उनके विशाल फैन बेस को तोहफा होगा।

अब जब गाना सामने आ चुका है और कियारा के फैन्स वाकई बेहद खुश हैं। ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

यहां ये भी बता दें कि ‘वॉर 2’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने ये भी खुलासा किया है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ के ब्लॉकबस्टर गाने ‘केसरिया’ की टीम एक बार फिर ‘आवन जावन’ के लिए साथ आ रही है। यहां बता दें कि कियारा इस वक्त अपनी मदरहुड को इंजॉय कर रही हैं।

हाल ही में 15 जुलाई को कियारा ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी की ये खुशखबरी फैन्स से भी शेयर की।

सिद्धार्थ और कियारा की ओर से शेयर किए गए नोट में लिखा था, ‘हमारी नन्ही परी आ गई है। इस खास पल का जश्न मनाने के लिए बस कुछ मीठा। प्लीज तस्वीरें ना क्लिक करें, सिर्फ आशीर्वाद दें। कियारा और सिद्धार्थ।’

ये भी पढ़े : War 2 : ऋतिक-कियारा के ‘आवन-जावन’ गाने ने बढ़ाया पारा

ये भी पढ़े : बॉलीवुड के नए मॉम-डैड : सिद्धार्थ और कियारा के घर आई नन्ही राजकुमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here