ताशकंद: एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किग्रा) और नवीन कुमार (92 किग्रा) ने शुक्रवार को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में जारी आईबीए मेन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
अंतिम-32 दौर के बाउट में हुसामुद्दीन का सामना चीन के ल्यू पिंग से था। भारत के इस साउथपॉ खिलाड़ी ने पहले राउंड में पंचों के काम्बीनेशन के साथ गति हासिल की और फिर बेहतर रणनीति से उसे बनाए रखते हुए जीत हासिल की।
कड़ी टक्कर के बाद आशीष की हार, आकाश और निशांत शनिवार को उतरेंगे
पहला राउंड एकतरफा अंदाज में जीतने के बाद हुसामुद्दीन ने अगले राउंड में बढ़त बनाई और ल्यू के मुक्कों को चकमा देते हुए उन पर मुक्कों का जबरदस्त प्रहार किया। चीनी मुक्केबाज हुसामुद्दीन की गति और तीव्रता का मुकाबला नहीं कर सके और अंततः बाउट एकतरफा अंदाज में 5-0 से हार गए।
𝐏𝐎𝐖𝐄𝐑 𝐏𝐔𝐍𝐂𝐇 FROM HUSSAMUDDIN 🇮🇳🔥🥊@AjaySingh_SG l @debojo_m #MWCHs#TeamIndia#WorldChampionships#PunchMeinHaiDum#Boxing @Hussamboxer pic.twitter.com/DrbTYyFaCc
— Boxing Federation (@BFI_official) May 5, 2023
रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हुसामुद्दीन का सामना रूस के सविन एडुअर्ड से होगा। नवीन कुमार (92 किग्रा) ने अंतिम-32 दौर के बाउट में दक्षिण कोरिया के ली संगमिन को हराया।
हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले इस दुबले-पतले साउथपा ने विपक्षी तक अपनी लंबी पहुंच और लंबाई का फायदा उठाते हुए तीनों राउंड में सभी जजों को प्रभावित किया और 5-0 के एकतरफा अंतर से जीत दर्ज की। वह प्री-क्वार्टर फाइनल में 2021 में आयोजित विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता स्पेन के एमैनुएल रेयेस से भिड़ेंगे।
एशियाई खेलों में रजत पदक जीत चुके आशीष अंतिम-32 दौर के बाउट में दो बार के ओलंपिक चैंपियन क्यूबा के अर्लेन लोपेज़ के खिलाफ रिंग में खड़े थे।
Ashish fought hard against the 2️⃣ X Olympic 🥇 Medallist 🥊
Well played champ 💪@AjaySingh_SG l @debojo_m#MWCHs#TeamIndia#WorldChampionships#PunchMeinHaiDum#Boxing @OLyAshish pic.twitter.com/wDr47s0o2K
— Boxing Federation (@BFI_official) May 5, 2023
आशीष पहले राउंड में आक्रामक हो गए लेकिन अर्लेन ने अच्छी तरह से अपना बचाव किया और आशीष पर कुछ भारी जवाबी हमले करते हुए पहला राउंड जीत लिया। भारतीय मुक्केबाज ने दूसरे राउंड में जोरदार वापसी की और लोपेज के खिलाफ मुक्कों की जोरदार बारिश के साथ-साथ बेहतरीन डिफेंस के साथ यह राउंड जीत लिया।
ये भी पढ़ें : आईबीए वर्ल्ड बॉक्सिंग : नरेंद्र प्री-क्वार्टर में, गोविंद व दीपक भी आगे बढ़े, थापा हारे
अंतिम राउंड में दोनों मुक्केबाजों के लिए सब कुछ दांव पर था। दोनों ने मुक्केबाजों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी और एक दूसरे के खिलाफ जोरदार मुक्के मारे। दोनों मुक्केबाजों ने बहुत दिल और साहस के साथ खेल रहे थे लेकिन क्यूबा के मुक्केबाज ने बाउट रिव्यू के बाद मुकाबला 5-2 से जीत लिया।
MATCHDAY 5️⃣ 🥊💪
Some Key clashes ahead ⚔️🔥@AjaySingh_SG l @debojo_m #MWCHs #TeamIndia #WorldChampionships #PunchMeinHaiDum #Boxing @Hussamboxer @OLyAshish pic.twitter.com/UuzS7t6Sxp
— Boxing Federation (@BFI_official) May 5, 2023
शनिवार को दो भारतीय मुक्केबाज अंतिम-32 मुकाबले में भिड़ेंगे। आकाश (67 किग्रा) का सामना चीन के फू मिंगके से जबकि निशांत देव (71 किग्रा) का सामना कोरिया के ली संगमिन से होगा।
इस वैश्विक टूर्नामेंट में 107 देशों के 538 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कई ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाजों की भागीदारी देखी जा रही है।