क्षेत्रवासियों को असुविधा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : ओपी श्रीवास्तव

0
138

लखनऊ : लखनऊ पूर्वी विधानसभा के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर जनता की समस्याओं को न केवल सुना बल्कि मौके पर ही उनका समाधान कराने के आदेश भी दिए।

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने आज क्षेत्रवासियों से लगातार प्राप्त हो रही पानी निकासी, जल भराव और सीवर चोक होने की शिकायत प्राप्त होने पर अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया और मौके पर ही नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्या के तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए

की ताकीद – अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होना होगा

दौरे की शुरुआत मुंशीपुलिया सेक्टर-16 से हुई, जहां स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी सड़क पिछले 10 साल से नहीं बनी।

लखनऊ पूर्वी विधानसभा में आज ताबड़तोड़ कई जनसमस्याओं का मौके पर किया निरीक्षण

विधायक श्रीवास्तव ने अधिशासी अभियंता अशोक यादव को मौके पर बुलाकर सड़क निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कुछ महिलाओं ने रिहायशी इलाके में बने गैस एजेंसी के गोदाम की शिकायत की, जिस पर विधायक ने इसे हटाने के लिए जोनल अधिकारी आकाश कुमार को निर्देशित किया।

गंदगी और सफाई व्यवस्था को लेकर भी लोगों ने शिकायत की। विधायक श्रीवास्तव ने जोनल सैनेटरी अफसर देवेंद्र वर्मा को मौके पर ही फटकार लगाते हुए साफ-सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा, “सिर्फ विभाग ही नहीं, जनता को भी सफाई व्यवस्था में सहयोग देना होगा। रैंप आगे बनाने से दिक्कत आती है, इसलिए सभी को मिलकर जिम्मेदारी निभानी होगी।”

सोशल मीडिया पर आई शिकायत का संज्ञान लेते हुए विधायक श्रीवास्तव सीधे इंदिरा नगर ए-ब्लॉक पहुंचे, जहां 15 दिनों से सीवर बह रहा था।

उन्होंने जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश राम को एक दिन में समस्या सुलझाने का अल्टीमेटम दिया। विधायक ने कहा, “लोगों की तकलीफें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। हर समस्या का तुरंत समाधान होगा।”

इसके बाद विधायक का काफिला भूतनाथ बाजार पहुंचा, जहां नाले का निर्माण कार्य जारी है। श्रीवास्तव ने अधिशासी अभियंता से प्रगति रिपोर्ट ली और जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में व्यापारियों और आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इस पूरे दौरे के दौरान विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने स्पष्ट संदेश दिया कि जनता की समस्याओं को लेकर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी निभानी ही होगी।

ये भी पढ़ें : “लखनऊ पूर्वी विधानसभा को ‘ उर्मिला वन’ की सौगात”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here