लखनऊ। भारत की 16 सदस्यीय पैरा बैडमिंटन टीम आगामी जापान वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 में भाग लेने के लिए शनिवार को लखनऊ से रवाना हो गई। भारतीय टीम ने लखनऊ में गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी में अपनी तैयारियों को धार दी है।
भारतीय टीम में अबू हुबैदा, सुहास एलवाई, शशांक कुमार, निलेश गायकवाड, प्रेम कुमार आले, मनदीप कौर, मनोज सरकार, चिराग बरेठा, राजकुमार, वैशाली निलेश पटेल, रचना पटेल, नित्या श्री,अम्मू मोहन है।
सहयोगी स्टाफ में फिजियो स्वपनील बिस्ट, पर्ल्स डोईफोडे, सहायक कोच जॉय गुप्ता और टीम के मुख्य कोच गौरव खन्ना शामिल होंगे।
ये भी पढ़े : 2024 पैरालंपिक में दस पदक जीतेंगे भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी : गौरव खन्ना
उत्तर प्रदेश पैरा बैडमिंटन संघ के सचिव अभिजीत यादव ने बताया कि जापान वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 का आयोजन बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन और जापान पैरा बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वाधान में टोक्यो में एक से 06 नवंबर तक होगा। यह टूर्नामेंट पैरालंपिक 2024 और एशियन पैरा गेम्स 2023 के चलते काफी महत्वपूर्ण है ।