लाहौर समेत 10 पाकिस्तानी शहरों पर ड्रोन हमले, रावलपिंडी स्टेडियम तबाह

0
29

भारत ने लाहौर सहित कुल 10 पाकिस्तानी शहरों में ड्रोन से हमले किए हैं। इनमें रावलपिंडी भी है, जहां पाकिस्तानी सेना का हेडक्वार्टर है। इस हमले में रावलपिंडी का स्टेडियम तबाह हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि पाकिस्तान सरकार ने इससे इनकार किया है और कहा है कि वहां आसमानी बिजली गिरी है लेकिन वहां के नागरिकों ने ही पाक सरकार की पोल खोल दी है।

इस स्टेडियम में आज (गुरुवार, 8 मई को) रात 8 बजे पाकिस्तान सुपर लीग का मैच खेला जाना था। इस मैच में पेशावर और कराची की टीमें आमने-सामने हैं लेकिन इस हमले से मची तबाही के बाद अब इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खबर है कि पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैचों को कराची शिफ्ट कर दिया गया है।

बता दें कि बीती रात भारतीय सेना ने रावलपिंडी और लाहौर के अलावा गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियांवाली, कराची, चोर, मियानो और अटक में भी ड्रोन से हमले किए हैं।

पाकिस्तान सरकार ने भारत के ड्रोन हमलों की बात कबूल की है लेकिन रावलपिंडी स्टेडियम के तबाह हाने की बात से इनकार कर दिया। इसे बाद वहां के लोगों ने ही सोशल मीडिया एक्स पर उस हमले के बाद तबाह हुए स्टेडियम की वीडियो क्लिप साझा कर सरकारी दावे की न सिर्फ पोल खोल दी बल्कि अपनी ही सरकार को जलील कर दिया है।

एक यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम से सटे फ़ूड स्ट्रीट के पास एक भारतीय ड्रोन पेड़ से टकराकर क्रैश हो गया। क्रैश होने की वजह से साइट पर आग लग गई। एक तरफ हम सोशल मीडिया के जरिए भारत पर हमला कर रहे हैं, दूसरी तरफ ये सब देखा जा रहा है। क्या हो रहा है?”

बता दें कि भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार रात ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की पाकिस्तानी सेना की कोशिशों को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर में एक पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन्हें एकीकृत काउंटर मानवरहित विमान प्रणाली (ग्रिड और वायु रक्षा प्रणाली) द्वारा निष्प्रभावी कर दिया गया। उसने कहा, “इन हमलों के बाद अब मलबे कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं, जो पाकिस्तानी हमलों की पुष्टि करते हैं।”

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब उसी प्रबलता के साथ दिया गया।” इसमें कहा गया है, “विश्वसनीय रूप से यह पता चला है कि लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को निष्क्रिय कर दिया गया है।”

ये भी पढ़ें : रक्षा मंत्री ने बताया: ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने दिखाई वीरता, पाकिस्तान की मिसाइलें हुई फेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here