ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने एनसीसी पीआई स्टाफ मेस में रख-रखाव पर दिए निर्देश

0
185

आज स्टेशन एनसीसी पी आई स्टाफ मेस व पी आई स्टाफ़ लाइंस जो की लखनऊ छावनी के अंदर स्थित है उसका विधिवत निरीक्षण एनसीसी ग्रुप लखनऊ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उक्त निरीक्षण ग्रुप कमांडर महोदय के पद संभालने के पश्चात यह प्रथम निरीक्षण आयोजित किया गया।

पी आई स्टाफ़ मैस के लेखा हिसाब किताब की ज़िम्मेवारी 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के समादेसी पदाधिकारी द्वारा निभाई जा रही है।

तदनुसार आज कर्नल (डॉ) दिनेश कुमार पाठक द्वारा ग्रुप कमांडर द्वारा किये जाने वाले निरीक्षण की पूरी तैयारी सुनिश्चित कार्रवाई गई थी।

इस दौरान कर्नल पी के त्रिपाठी, डिप्टी कमांडर, एनसीसी ग्रुप लखनऊ एवं कर्नल पंकज चौहान, कमान अधिकारी चौसठ यू पी एनसीसी बटालियन भी उपस्थित रहे।

कर्नल आर पी सिंह, कमान अधिकारी 63 यूपी बटालियन एनसीसी ने भी निरीक्षण पूर्व अपने पी ई स्टाफ़ लाइंस का दौरा किया। इस मौक़े पर ग्रुप कमांडर महोदय ने पी आई स्टाफ़ लाइन्स एवं पी आई मेस के रख रखाव व यथोचित विकास हेतु विशेष दिशा निर्देश जारी किए।

ये भी पढ़ें : मध्य कमान वाद-विवाद प्रतियोगिता में एपीएस एलबीएस लखनऊ की दोहरी जीत

ये भी पढ़ें : कर्नल (डॉ) दिनेश पाठक ने संभाली 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कमान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here