अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी होंगे हास्टल के कोच, 50 प्रशिक्षकों की होगी नियुक्ति

0
371
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया
फाइल फोटो : साभार सोशल मीडिया

लखनऊ। प्रदेश के खेल हास्टल मे ट्रेनिंग ले रहे खिलाड़ी आने वाले समय में बेहतर परिणाम दे इसके लिए यूपी का खेल विभाग 16 विभिन्न खेलों में 50 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों की कोच के रुप में नियुक्ति करेगा। खेल विभाग की इस योजना का मकसद है कि इन खिलाड़ियों को हास्टल में उच्चस्तरीय प्रशिक्षण मिल सके।

खेल विभाग ने मांगे आवेदन

खेल निदेशक डा.आरपी सिंह के अनुसार जिन 16 खलों में संचालित 44 हास्टल में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी की कोच के रुप में नियुक्ति होगी। सत्र 2022-23 के लिए नियुक्त किए जाएंगे जिनके मानदेय पर 1.50 लाख रुपए प्रतिमाह के व्यय को स्वीकृति दी जा चुकी है।

ये भी पढ़े : खेल विभाग में 100 दिन में पूरा होने वाले कामों की योजना पर त्वरित गति से हो अमल 

ये भी पढ़े : तैयारियां पूरी, प्रदेश के स्पोर्ट्स कॉलेजों में भर्ती के लिए ट्रायल अगले माह

ये भी पढ़े : स्पोर्ट्स हास्टल में भर्ती के लिए इन तिथियों में होंगे जिला व मंडल स्तरीय ट्रायल

योजना के अनुसार हॉकी, तैराकी, वॉलीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैंडबाल, जूडो व तीरंदाजी में तैनाती होगी।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जिला व मंडलीय खेल कार्यालयों के माध्यम से आवेदन कर सकते है और संबंधित कार्यालयों को 25 अप्रैल तक खेल निदेशालय को सभी आवेदनों को भेजना होगा।

यह होनी चाहिए योग्यता
  • ओलंपिक, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप या वर्ल्ड चैंपियनशिप (हर चार साल में आयोजन) में प्रतिभाग
  • उक्त खेलों में पदक विजेता को प्राथमिकता
  • शैक्षिक योग्यता न्यूनतम स्नातक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here