ईशवर सिंह बालावत भारत गौरव व डाक्ट्रेट उपाधि से सम्मानित

0
49

ग्राम पंचायत बासड़ा धनजी के विकास कार्य में ग्राम पंचायत के सहयोग से गांव के स्कुल विकास बच्चों के लिए गार्डन जीम पानी सड़क मानव मुल भुत सुविधा जैसे सैकड़ों कार्य कोराना काल में मानव सेवा पशुलंपी बिमारी में गौसेवा हमेशा मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु आगे रहने वाले ईशवर सिंह बालावत

बासड़ा धनजी को विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग की तरफ से दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में मानव सेवा में अच्छे कार्य करने के लिए डाक्ट्रेट की उपाधि के साथ साथ भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें : लखनऊ छावनी में स्वच्छ व हरित वातावरण बनाने के साझा मिशन में जुटे लोग

उस अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री सहवाज हुसैन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनिष सिंह बोलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग के सैकड़ों उच्च अधिकारी के साथ साथ देश विदेश के सैकड़ों अतिथियों की मौजूदगी में ईशवर सिंह बालावत को सम्मानित किया गया।

ईशवर सिंह ने बताया कि विश्व मानवाधिकार सुरक्षा आयोग व हमारे पंचायत समिति से लेकर जालोर जिला के सभी अधिकारियों का आभार जिन्होंने हमारे पंचायत के विकास कार्य में सहयोग किया।

मुझ जैसे एक छोटे-से गांव के व्यक्ति को इतने बड़े मंश पर सम्मान मिला यह मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी के पल है मुझे सम्मानित करने पर हमारे गांव के तमाम भामाशाहों व मेरी पुरी टीम के सदस्य जो हमेशा मेरे साथ हर सम्भव सहयोग करते हैं उन तमाम युवा साथीयों व पुरे गांव के समस्त ग्रामीणजनो का आभार प्रकट करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here