आईएसएसएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप : भवतेग सिंह गिल का स्कीट क्वालिफिकेशन मेंं परफेक्ट 50

0
62

नई दिल्ली : भारत के भवतेग सिंह गिल, जो दो बार के जूनियर विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता हैं, ने एथेंस (ग्रीस) में चल रही अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व चैंपियनशिप शॉटगन 2025 में शानदार शुरुआत की।

पुरुषों की स्कीट क्वालिफिकेशन के पहले दिन उन्होंने अपने सभी 50 लक्ष्य भेदकर परफेक्ट स्कोर बनाया। शुक्रवार को मला कासा शूटिंग रेंज में खेले गए मुकाबले में भवतेग ने बेहतरीन लय और सटीकता के साथ यह उपलब्धि हासिल की।

भवतेग के इस परफेक्ट राउंड ने उन्हें विश्व के शीर्ष निशानेबाज़ों की सूची में शामिल कर दिया। चार बार के ओलंपिक चैंपियन और तीन बार के विश्व चैंपियन संयुक्त राज्य अमेरिका के विंसेंटहैनकॉक, 2000 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता यूक्रेन के मिकॉला मिलचेव,

स्वीडन के विश्वकप पदक विजेता हेनरिकजान्सन, पोलैंड के कास्परयर्जी ऑलबक्सलेरी और डेनमार्क के एमिलकेल्ड गार्ड—इन सभी ने भी 50 के 50 निशाने साधकर पहले दिन के अंत में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान साझा किया।

अन्य भारतीयों में, ओलंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन अनंत जीत सिंह नरूका ने 48 (24, 24) का स्कोर किया और 35वें स्थान पर रहे। दो बार के ओलंपियन मैराज अहमद खान ने 45 (24, 21) के स्कोर के साथ 116 खिलाड़ियों के अत्यंत प्रतिस्पर्धी मैदान में पहले दिन का अंत 97वें स्थान पर किया।

महिलाओं की स्कीट स्पर्धा में ओलंपियन राइज़ा ढिल्लों ने 45 (23, 22) और परिनाज़ढालीवाल ने 44 (21, 23) का स्कोर करते हुए क्रमशः 37वें और 38वें स्थान पर जगह बनाई। गनेमतसेखों 43 (21, 22) हिट्स के साथ 45वें स्थान पर रहीं।

पूर्व एशियाई चैंपियन चीन की जिनमेईगाओ, साइप्रस की अनास्तासियाएलेफथेरिउ, ऑस्ट्रेलिया की ऐसलिन जोन्स, विश्व नंबर 1 अमेरिका की सामंथा सिमॉनटन और कनाडा की मेडेलीनलीसेलोटबॉयड — इन सभी ने 49 हिट्स दर्ज कर महिलाओं की स्पर्धा में संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान हासिल किया।

क्वालिफिकेशन राउंड शनिवार को दो और राउंड (प्रत्येक में 25 लक्ष्य) के साथ जारी रहेगा और रविवार को अंतिम राउंड के साथ समाप्त होगा।

इसके बाद पुरुषों और महिलाओं दोनों वर्गों में शीर्ष छह शूटर फाइनल में जगह बनाएंगे, जो रविवार (12 अक्टूबर, 2025) को खेले जाएंगे। महिला फाइनल शाम 5:30 बजे और पुरुष फाइनल शाम 7:00 बजे (भारतीय समयानुसार) आयोजित होगा, जहाँ नए विश्व चैंपियनों का ताज पहनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें : आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप शॉटगन में भारत के स्कीट शूटर तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here