जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग का आगाज, दम दिखाएंगी 12 टीमें

0
24

केसीए से संबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रिपलाक ट्रॉफी के लिए होने वाली 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग 2025 का भव्य शुभारंभ रविवार को कानपुर साउथ मैदान पर किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर एवं यूपी टी-20 लीग के चेयरमैन डी.एस. चौहान रहे। उन्होंने लॉटरी के माध्यम से इस वर्ष प्रतिभाग करने वाली 12 टीमों के नामों की घोषणा की और खिलाड़ियों को किट वितरित की।

अपने संबोधन में चौहान ने जेएनटी संस्था एवं केसीए की सराहना करते हुए कहा कि ये संगठन प्रदेश में क्रिकेट की नई पौध तैयार करने में महती भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपीसीए डायरेक्टर रियासत अली ने की। उन्होंने जेएनटी संस्था के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए चयनकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया।

संस्था के चेयरमैन नवीन जैन ने इस अवसर पर यूपीसीए से अनुरोध किया कि जेएनटी अंडर-12 लीग को प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयोजित करने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम का समापन रंगारंग आतिशबाज़ी के साथ हुआ। संचालन अहमद अली खान तालिब ने किया।

ये भी पढ़ें : कानपुर में अंडर-12 क्रिकेट लीग का बिगुल, 19 मई से मैदान में उतरेगी प्रतिभा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here