लखनऊ। जनता इंटर कॉलेज, बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज और लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज, बंथरा ने जनपदीय विद्यालयी बालक कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव हासिल किया।
जनपदीय विद्यालयी बालक कबड्डी प्रतियोगिता
बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, काकोरी में आयाजित प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग मे जनता इंटर कॉलेज विजेता व रामाधीन इंटर कॉलेज उपविजेता,
अंडर-17 वर्ग में बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज विजेता व राजकीय जुबली इंटर कॉलेज उपविजेता ओर अंडर-19 वर्ग में लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज, बंथरा विजेता व गोपीनाथ लक्ष्मणदास रस्तोगी इंटर कॉलेज उपविजेता रहे।

सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में अंडर-14 में सुभाष (जनता इंटर कॉलेज), अंडर-17 में यशवेंद्र (बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज) और अंडर-19 में आकाश (लाला रामस्वरूप इंटर कॉलेज) चुने गए।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज और लखनऊ क्रिश्चियन इंटर कॉलेज दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार सिंह व नवीन प्रकाश मसीह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा सचिव वेद यादव सहित कई स्कूलों के शारीरिक शिक्षा शिक्षक भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : सर्विसेज की रोमांचक जीत, पेट्रोलियम को भी जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना













