लखनऊ। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व एथलेटिक्स दिवस (7 मई) के अवसर पर जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता 7 मई 2025 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगी। इसी के साथ लखनऊ की जूनियर एथलेटिक्स टीम का चयन भी इसी तारीख में होगा।
एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसके लिए स्पर्धाओं की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी।
उन्होंने बताया कि लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स टीम के चयन के लिए ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों की उम्र 20 वर्ष से कम लेकिन जन्म 2006 से 2009 के बीच होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस ट्रायल के माध्यम से चयनित लखनऊ जिला टीम आगामी 18 व 19 मई 2025 को प्रयागराज में होने वाली 23वीं यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगी। जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता व जिला जूनियर एथलेटिक्स टीम के ट्रायल के बारे में अधिक जानकारी के लिए बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें : वाराणसी ने जीती यूपी स्टेट यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025