जेएनटी अंडर- 12 का प्रशिक्षण शिविर गुरुवार से

0
50

कानपुर। केसीए से आबद्ध जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित सिग्मा ग्रीप लाक ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली 12वीं जेएनटी अंडर- 12 क्रिकेट लीग का कैंप गुरुवार से कानपुर साउथ मैदान पर शुरू हो रहा है।

कैंप के लिए 192 खिलाड़ि‌यों का चयन किया गया जिसमें कानपुर के 126, लखनऊ के 21, वाराणसी के 9, अलीगढ़, उन्नाव के 5-5, हाथरस, जालौन के 4-4, हमीरपुर व औरैया के 3-3, पीलीभीत, मैनपुरी के 2-2 एवं आगरा, महाराजगंज, सुल्तानपुर, पूरनपुर, रायबरेली, फतेहपुर के 1-1 खिलाड़ी शामिल है।

आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि फाइनल चयन का आधार ये कैंप है जिसमें खिलाड़ि‌यों के आयु प्रमाणपत्रों की जांच व मेडिकल प्रक्रिया अगर आवश्यक हुई तो की जाएगी।

कैंप सेंट्रल जोन के पूर्व रणजी क्रिकेटर राहुल सप्रू व व विकास भादव के मार्गदर्शन में आयोजित होगा। इसके साथ ही पहले दिन तेज गेंदबाजों को टिप्स देने के लिए लिए पूर्व सेंट्रल जोन क्रिकेटर उबैद कमाल भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें : कल सामने आएगा जेएनटी अंडर-12 के ट्रायल का रिजल्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here