लखनऊ। कन्हैया लाल मिश्र एकादश ने प्रथम लखनऊ एडवोकेट्स क्रिकेट लीग का खिताब फाइनल में शांति स्वरुप भटनागर एकादश को 69 रन से हराकर जीत लिया।
उत्तर प्रदेश एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आरबीटी स्टेडियम पर खेले गए फाइनल में कन्हैयालाल मिश्रा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान निखिल श्रीवास्तव के 75 रन से निर्धारित 20 ओवर में 161 रनो का लक्ष्य रखा।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए शांति स्वरूप भटनागर एकादश की टीम 92 रन ही बना सकी। कन्हैया लाल मिश्र एकादश से निखिल ने 5 और पंकज राणा ने 2 विकेट लिए। हरफनमौला पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल श्रीवास्तव को मिला।
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रितिक, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज आदिल पाशा, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर आदिल अब्बास एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट निखिल श्रीवास्तव चुने गए। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन अखिलेश अवस्थी, उत्तर प्रदेश एडवोकेट्स क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक लोकेन्द्र कुमार गुप्ता ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश जायसवाल, मनु दीक्षित, साबिर अब्बास एवं अनुमेष मिश्रा, वरिष्ठ स्कोरर एसपी सिंह एवं आयोजन सचिव सचिव सुमित गुप्ता भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : इंडिया इंटरनेशनल साफ्ट टेनिस में लखनऊ के ओम ने जीता रजत पदक