कपिल ने बढ़ाया लखनऊ का मान, अर्जुन अवार्ड से हुए सम्मानित

0
76

लखनऊ। पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाले पैरा जूडोका कपिल परमार को शुक्रवार को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने अर्जुन अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

लखनऊ स्थित इंडियन पैरा जूडो अकादमी में कोच मुनव्वर अंज़ार से लखनऊ में कई वर्षो से ट्रेनिंग ले रहे कपिल परमार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 15 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुये 7 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कांस्य पदक जीत कर देश का परचम लहराया।

ये भी पढ़ें : पैरालंपिक : दमदार प्रदर्शन के साथ कपिल परमार ने कांसे पर लगाया दांव

कपिल अपनी उपलब्धियों का श्रेय कोच मुनव्वर को देते है। कपिल ने उनका कहना है कि आज वो जो कुछ भी श्री मुनव्वर की बदौलत हैं। वहीं कपिल पेरिस पैरालंपिक में पुरुष 60 किग्रा से कम जे1 भार वर्ग में स्पर्धा के कांस्य पदक अपने नाम कर चुके है।

इस सम्मान समारोह में मुनव्वर अंज़ार सहित इंडियन ब्लाइंड एण्ड पैरा जूडो एसोसिएरशन के चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी एवं यूपी ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के महासचिव सुधीर हलवासिया भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रीय खेल : यूपी के 10 जूडोकाओं को मिला टिकट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here