लखनऊ। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 के एकतरफ़ा मुकाबले में काशी रुद्रास ने नोएडा किंग्स को 88 रन से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ काशी की टीम अंक तालिका में मज़बूत दावेदार बन गई है।
कप्तान ने दिलाई ठोस शुरुआत
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी काशी रुद्रास ने कप्तान करण शर्मा (58 रन, 40 गेंदें) और ओपनर अभिषेक गोस्वामी (50 रन, 37 गेंदें) की बदौलत दमदार शुरुआत की। दोनों बल्लेबाज़ों ने पावरप्ले में गेंदबाज़ों पर हमला बोला और शतकीय साझेदारी कर टीम को मज़बूत नींव दी।
अंतिम ओवरों में शुभम चौबे ने 18 गेंदों पर नाबाद 30 रन ठोकते हुए स्कोर को 173/6 तक पहुँचाया। नोएडा किंग्स की ओर से कार्तिक सिद्धू ने 2 विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाज़ काशी के बल्लेबाज़ों पर नियंत्रण नहीं रख पाए।
नोएडा की पारी ढही
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत ही डगमगाती रही। कप्तान शिवम चौधरी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले लौट गए। शुरुआती झटकों के बाद अनिवेश चौधरी (33 रन) और राहुल राजपाल (22 रन) ने थोड़ी कोशिश ज़रूर की, लेकिन काशी के गेंदबाज़ों ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
कार्तिक और शिवा का कहर
तेज़ गेंदबाज़ कार्तिक यादव ने कहर बरपाते हुए महज़ 7 रन देकर 4 विकेट झटके। उनकी घातक गेंदबाज़ी के सामने नोएडा के बल्लेबाज़ जूझते नज़र आए।
वहीं, स्पिनर शिवा सिंह ने अपनी सटीक गेंदबाज़ी से 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गेंदबाज़ी की इस जोड़ी ने मिलकर नोएडा की कमर तोड़ दी और पूरी टीम को सिर्फ 85 रन पर समेट दिया। बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए शिवा सिंह को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
ये भी पढ़ें : गेंदबाज़ी की धार से गोरखपुर लायंस को पहली जीत, वासु वत्स चमके
इस जीत के साथ काशी रुद्रास टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मज़बूत कर चुकी है। वहीं, नोएडा किंग्स को अब वापसी के लिए अपने प्रदर्शन में बड़ा सुधार करना होगा।
- काशी रुद्रास – 173/6 (करण शर्मा 58, अभिषेक गोस्वामी 50, शुभम चौबे 30*; कार्तिक सिद्धू 2/23)
- नोएडा किंग्स – 85 ऑलआउट (अनिवेश चौधरी 33, राहुल राजपाल 22; कार्तिक यादव 4/7, शिवा सिंह 2/8)