नितेश तिवारी की रामायण में रावण की भूमिका निभाएंगे केजीएफ स्टार यश

0
70
साभार : गूगल

बड़े बजट में बन रही नितेश तिवारी की फिल्म रामायण का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। फिल्म को लेकर कई जगह रिपोर्ट्स आई थीं कि यश ने रावण का रोल निभाने से मना कर दिया है, अब उन्होंने इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है।

एक इंटरव्यू में यश ने कन्फर्म किया है कि वही रामायण में रावण का रोल निभा रहे हैं। रणबीर कपूर राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा, सई पल्लवी माता सीता बनी हुईं नजर आएंगी।

उन्होंने कहा कि वे इसमें रावण के अलावा कोई और किरदार निभाते नजर नहीं आएंगे। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जब उन्हें रामायण के बारे में पहली बार बताया गया, वे प्राइम फोकस और डीएनईजी के नमित मल्होत्रा से बात कर रहे थे। यश उनके जुनून और सोच से काफी इम्प्रेस हुए। नमित ने पूछा कि क्या वे इस फिल्म में रावण का रोल निभाना चाहेंगे।

उन्होंने जवाब दिया, ‘अगर किरदार को किरदार की तरह ही ट्रीट किया जाए और अगर यह आज नहीं होता है तो फिल्म नहीं होगी।

इस तरह के बजट के साथ फिल्म बनाने के लिए आपको ऐसे एक्टर्स की जरूरत होती है जो साथ आते हुए प्रोजेक्ट के लिए काम करें। यह आपके और आपके स्टारडम से परे होना चाहिए। हमें प्रोजेक्ट और विजन को आगे रखना होगा। उन्होंने बताया कि बातचीत आगे बढ़ी और फिल्म को को-प्रॉड्यूस करने का फैसला किया।

रावण के किरदार के बारे में यश ने बताया कि यह काफी अट्रैक्ट करने वाला किरदार है। मैं किसी और वजह से नहीं करता। रामायण को लेकर अगर कोई मुझसे पूछता कि आप कोई और किरदार करना चाहते हैं तो जवाब होता नहीं। मेरे लिए रावण एक किरदार के तौर पर सबसे रोमांचक रोल है। बतौर एक्टर मैं काफी एक्साइटेड हूं। उम्मीद करता हूं कि यह काफी यूनीक अप्रोच होने वाला है।

ये भी पढ़े : पुलिस स्टोरी पर केंद्रित होगी प्रभास की फिल्म स्पिरिट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here