लखनऊ। खालसा इंटर कॉलेज ने लखनऊ जिला अंडर-14, 17, 19 बालक एवं बालिका विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में आठ स्वर्ण पदक जीतकर बालक वर्ग की चैंपियनशिप अपने नाम की। वहीं बालिका वर्ग में जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 स्वर्ण पदकों के साथ चैंपियन बना।
लखनऊ जिला बालक एवं बालिका विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता
खालसा इंटर कॉलेज लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा एवं विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति के सचिव वेद प्रकाश यादव ने पुरस्कार वितरित किए।
अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य सरदार वीरेंद्र सिंह ने सबका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता जसपाल सिंह, जनपदीय महिला क्रीड़ा सचिव मुक्ता बब्बर तथा एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज के संजीव यादव भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : खालसा इंटर कॉलेज में 6 अगस्त को होगी जिला विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता 7 अगस्त को खालसा इंटर कॉलेज में ही होने वाली लखनऊ मंडल माध्यमिक विद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में खेलेंगे जिसमें मंडल के विभिन्न जिलों के चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
- बालक अंडर-14 वर्ग में
- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के करण खत्री ने 40 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
- बालक अंडर-17 वर्ग में
- खालसा इंटर कॉलेज के शुभ रावत ने 40 किग्रा से कम भार वर्ग, पिंटू यादव ने 45 किग्रा से कम, आर्यन गुप्ता ने 54 किग्रा से कम और अंश लोधी ने 62 किग्रा से कम भार वर्ग में और सेंट एंडस डे स्कूल के यश सिंह ने 50 किग्रा से कम एवं एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज के दीपक कठेरिया ने 66 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
- बालक अंडर-19 वर्ग में
- खालसा इंटर कॉलेज के आयुष धीमान ने 40 किग्रा से कम भार वर्ग, मोहित आसेरी ने 45 किग्रा से कम, राजीव कश्यप ने 54 किग्रा से कम, बादल कुमार शर्मा ने 58 किग्रा से कम और सेंट एंडस डे स्कूल के वेदांत सिंह ने 50 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
- बालिका अंडर-14 वर्ग में
- जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की आराध्या ने 22 किग्रा से कम भार वर्ग, वैशाली ने 26 किग्रा से कम, खुशी ने 30 किग्रा से कम, वैभवी ने 34 किग्रा से कम, सौम्या ने 38 किग्रा से कम, शालिनी ने 42 किग्रा से कम, वर्तिका ने 50 किग्रा से कम और सेंट एंडस डे स्कूल की मनीषा सागर ने 46 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
- बालिका अंडर-17 वर्ग में
- जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की मान्य गुप्ता ने 32 किग्रा से कम भार वर्ग, मीनाक्षी ने 36 किग्रा से कम, सुनैना विश्वकर्मा ने 40 किग्रा से कम, मानसी वर्मा ने 44 किग्रा से कम, श्रद्धा वर्मा ने 48 किग्रा से कम, सानिया ने 52 किग्रा से कम, वंशिका सिंह ने 56 किग्रा से कम और एमजेएसएस इंटर कॉलेज की इशिता ने 60 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
- बालिका अंडर-19 वर्ग में
- जनता गर्ल्स इंटर कॉलेज की नैना ने 36 किग्रा से कम भार वर्ग, दीपिका ने 40 किग्रा से कम, रोशनी गुप्ता ने 48 किग्रा से कम, रविता ने 52 किग्रा से कम, तमन्ना ने 60 किग्रा से कम, गौरी विश्वकर्मा ने 64 किग्रा से कम और दयानंद कन्या इंटर कॉलेज की रामरती ने 44 किग्रा से कम एवं पारुल शर्मा ने 56 किग्रा से कम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।