खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 : साई लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने जीते एक स्वर्ण व तीन रजत पदक

0
75

लखनऊ। भारतीय खेल प्राधिकरण, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने नई दिल्ली में 23 से 27 मार्च 2 तक आयोजित खेलो इंडिया पैरा-गेम्स 2025 में पैरा-पॉवरलिफ्टिंग में दम दिखाते हुए एक स्वर्ण व तीन रजत पदक अपने नाम करते हुए प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।

इस प्रतियोगिता में साई लखनऊ की सहिस्ता ने 79 किग्रा वर्ग में 81 किग्रा वजन उठाकर स्वर्णिम सफलता हासिल की। दूसरी ओर गीतिका शर्मा ने 79 किग्रा वर्ग में 64 किग्रा वजन उठाकर, मेधा पांडेय ने 67 किग्रा वर्ग में 78 किग्रा वजन उठाकर और सोनम पाटिल ने 45 किग्रा वर्ग में 59 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक जीते।

साई लखनऊ के ही शुभम चक्रवर्ती को 54 किग्रा वर्ग में 5वां स्थान मिला। साई लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी आत्म प्रकाश ने खुशी जताते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।

उनकी मेहनत और आत्मविश्वास प्रेरणादायक है। मैं हमारे प्रशिक्षक और सपोर्ट स्टाफ को भी धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने इन खिलाड़ियों को सफलता की राह दिखाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें : ओलंपिक 2036: पीपीपी मॉडल से करेंगे स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here