देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके मुंबई वाले घर में घुसकर चाकू से हमला हुआ है। इस घटना में एक्टर को कई गंभीर चोट आई हैं। उन्हें इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स उनकी सर्जरी कर रहे थे। एक गंभीर चोट रीढ़ की हड्डी के पास आई थी।
#WATCH | On the health condition of Actor Saif Ali Khan, Dr Nitin Dange of Lilavati Hospital says," Saif Ali Khan was admitted to the hospital at 2 am with alleged history of assault by some unknown person. He sustained a major injury to the thoracic spinal cord due to a lodged… pic.twitter.com/Fi9v9BHf3i
— ANI (@ANI) January 16, 2025
हमलावर ने झगड़े के दौरान सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया। इस चौंकाने वाली घटना ने फैंस और फिल्मी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इस बीच, अस्पताल से सैफ की हालत को लेकर डॉक्टर ने बयान जारी करते हुए ताजा अपडेट शेयर की है।

Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)
नए अपडेट के मुताबिक, उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। सैफ शुक्रवार को डिस्चार्ज हो जाएंगे। वो खतरे से बाहर हैं। डॉक्टर ने बताया कि उनके हाथ और गर्दन पर चोट लगी है। उनकी स्पाइन के पास चाकू का हिस्सा फंसा था। 2.5 इंच का चाूक का टुकड़ा स्पाइन के पास फंसा था, उसे सर्जरी से निकाला गया है।
इसके पहले बताया गया था कि सैफ की न्यूरो सर्जरी हुई। उनके शरीर से दो से तीन इंच लंबा शार्प ऑब्जेक्ट निकाला गया। यह चाकू का ही हिस्सा बताया जा रहा है।

F I L M Y G Y A N (@filmygyan)
इस हमले में सैफ अली खान की हाउस हेल्प भी घायल हुई हैं। हाउस हेल्प को मामूली चोटें आई हैं। सूत्रों का कहना है कि घर में एक Duct थी, जो बेडरूम के भीतर खुलती थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि ऐसी संभावना है कि इसी Duct से चोर घर में घुसे थे।
अस्पताल के सीईओ ने पहले कहा था कि एक्टर को सुबह 3-3:30 बजे 6 चोटों के साथ भर्ती कराया गया था, जिसमें से एक चोट उनकी रीढ़ के बहुत करीब थी।
लीलावती अस्पताल के सीईओ नीरज उत्तमानी ने कहा, ‘सैफ अली खान को सुबह 3-30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया। उन्हें 6 चोटें हैं जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास है।’ पुलिस ने भी अपने बयान में साफ कर दिया है कि हमलावर चोरी करने की मंशा से घर में घुसा था और हाथापाई में सैफ को चाकू लगी।
पिछले हफ्ते, सैफ अली खान को पत्नी करीना कपूर खान के साथ आउटिंग के लिए जाते हुए देखा गया था। इस कपल को मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट किया गया। टर्मिनल की ओर जाते समय करीना ने अपने पति को पकड़ रखा था। दूसरी ओर, सैफ उन्हें हर किसी से बचाते हुए दिखे।
सैफ अली खान ने आखिरी बार ‘देवारा पार्ट 1’ में अपने रोल से फैंस का दिल जीता था। कोराताला शिवा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर थे। इसके बाद, जयदीप अहलावत के साथ उनकी झोली में ‘ज्वेल थीफ’ भी है।
ये भी पढ़े : बेटी राहा की चोट सहलाते दिखे रणबीर कपूर, फैंस को पसंद आई पिता-बेटी की बॉन्डिंग