टीवी इंडस्ट्रीज के फेमस सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) में उत्तर प्रदेश के अयोध्या के ऋषि सिंह ने चमचमाती ट्रॉफी जीत लिया है. ऋषि सिंह ने गुजरात के शिवम शाह, जम्मू के चिराग कोतवाल और बंगाल से बिदीप्ता चक्रवर्ती, देबस्मिता रॉय, सोनाक्षी को हराकर खिताब जीता.
ऋषि सिंह के फैंस इंडियन आइडल देखने वाले दर्शको के साथ स्टार क्रिकेटर विराट कोहली भी हैं. वही ऋषि के विजेता बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने ऋषि सिंह को ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा- ‘Indian Idol-13’ के विजेता बनने की अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को हार्दिक बधाई.
आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है. माँ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है.
सीएम योगी ने दी शुभकामनाये, देबस्मिता रॉय को दूसरा व चिराग को तीसरा स्थान
ऋषि सिंह को ‘इंडियन आइडल 13’ की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का चेक और एक कार भी मिली. ‘इंडियन आइडल 13’ जीतने वाले ऋषि सिंह अपने माता-पिता को भगवान की तरह पूजते हैं. ऋषि सिंह ने बताया था कि उनके माता-पिता ने उन्हें गोद लिया है.
पढ़ें : फिनिक्स पलासियो इलीट गोल्फ ट्रॉफी में सिद्धार्थ सागर ओवर आल विजेता
ऋषि सिंह की फैन फॉलोइंग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि विराट कोहली सोशल मीडिया पर जिन 255 लोगों को फॉलो करते हैं, उनमें से एक ऋषि सिंह भी हैं.
उत्तर प्रदेश की अयोध्या से आए ऋषि सिंह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग में भी रहते थे, जिसके बाद से कयास लगने लगे थे कि वही इस बार की ट्रॉफी जीतने वाले हैं.
ऑडिशन राउंड से ही सभी जज के फेवरेट बन चुके ऋषि सिंह की गायकी को माधुरी दीक्षित, कुमार सानू, अब्बास-मस्तान जैसे सितारे भी पसंद करते हैं और सोशल मीडिय पर भी तारीफ कर चुके हैं.हे।