क्षितिज और यश वर्द्धन चमके, लखनऊ यूनिवर्सिटी की 5 विकेट से जीत

0
42

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच क्षितिज त्रिपाठी (4 विकेट) की गेंदबाजी के बाद उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ यूनिवर्सिटी ने अलीगढ़ में खेले जा रहे नार्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में थापर इंस्टीट्यूट ऑफ ईएंडटी (पंजाब) के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की।

थापर इंस्टीट्यूट ऑफ ईएंडटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट गंवाकर 162 रन का स्कोर बनाया। टीम से अपूर्व ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। दक्ष ने 38 व करमन ने 18 रन जोड़े। लखनऊ यूनिवर्सिटी से क्षितिज त्रिपाठी ने 20 रन देकर चार विकेट की सफलता पाई।

रितेश यादव, कार्तिक कपूर व मनन कांडपाल को 1-1 विकेट की सफलता मिली। जवाब में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

हालांकि मध्यक्रम में यश वर्द्धन सिंह ने मात्र 25 गेंदों पर 4 चौके व 5 छक्के से नाबाद 58 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली।

उनका साथ देते हुए जीत में आदित्य प्रताप सिंह ने 34 गेंदों पर 6 चौके से 43 रन जबकि रितिक सिन्हा ने 37 रन का योगदान किया। थापर इंस्टीट्यूट ऑफ ईएंडटी से करमन व देवांश अग्रवाल को 2-2 विकेट की सफलता मिली।

ये भी पढ़ें : सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में धुरंधरो का जमावड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here