लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी : मेरठ और सहगल क्लब नई दिल्ली की जीत से शुरुआत

0
26

गोरखपुर :  लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित , मंडल क्रिकेट संघ से सम्बद्ध और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त दसवें आल इण्डिया 20-20 प्राइज मनी लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता

में आज रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए आज (ग्रुप बी )के मैच में मेरठ की टीम ने उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की टीम को 16 रन से हराकर प्रतियोगिता में दो अंक अर्जित किए। आज प्रातः उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 133 रन बनाए ,उत्तराखंड की ओर से कप्तान विजय शर्मा तथा अखिल सिंह ने 31 -31 रन, हिमांशु विष्ठ ने 29 एवं विशाल कश्यप ने 27 रन का योगदान दिया। मेरठ की ओर से विजय ,विकाश सिंह ,शुभम एवं सत्यम ने 2-2 प्राप्त किया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ की टीम ने यशू प्रधान 61 रन नाबाद तथा ऋतुराज शर्मा के नाबाद 50 रनो के शानदार खेल से 15 .5 ओवर में 2 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

उत्तराखंड की ओर से अंकित एवं जन्मेजय ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच से पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतपाल सिसोदिया ने किया। इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेरठ के यशु प्रधान को वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी विनोद पाठक ने प्रदान किया।

आज ही खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मैच में गत विजेता सहगल क्लब नई दिल्ली ने आर पी सी ए क्लब फरीदाबाद को 16 रनो से हराकर प्रतियोगिता में शानदार शुरुवात की।

सहगल क्लब ने टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवर के मैच में 18. 2 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी ,सहगल क्लब की ओर से अभिजीत शर्मा ने 36 रन ,अमन अल्वी 21 तथा राजेश ने 17 रनो का योगदान दिया।

फरीदाबाद के अमन राय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट मोंटी एवं हरीश ने 2-2 विकेट तथा अचल एवं करण ने 1-1 विकेट प्राप्त किया

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फरीदाबाद की टीम सहगल क्लब के शानदार गेंदबाजी आगे टिक नही सकी और 105 रन पर उनकी पारी समाप्त हो गई । फरीदाबाद के तरफ से हरीश ने 27 रनो का योगदान दिया।

ये भी पढ़ें : लक्ष्य चैम्पियंस ट्रॉफी : हरियाणा की रोमांचक जीत, इंदौर ने भी जीता मुकाबला

सहगल क्लब के जियाउल हक तथा विजन पांचाल ने 3 -3 विकेट प्राप्त किया, तथा सुबोध ने 2 विकेट प्राप्त किया।इस मैच का योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजन पांचाल को वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शशांक कुमार ने प्रदान किया।

मैच के दौरान दर्शक के रूप में संतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, अभिषेक यादव, डब्बू शुक्ल , अनूप श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, शादाब, जवाहर, अरविंद यादव, अश्विनी, वावला, अजय दूबे, अनस , शफीक अहमद सिद्दीकी, डाक्टर मनव्वर , विनोद पाठक, गणेश श्रीवास्तव, अस्मित ,

संजय, अरविंद कुमार , संजय,, संजय नायक, हसन नदीम ,अजय दूबे, रविन्द्र चौहान, , विनोद पाठक,के के बघेल , विजय मिश्रा, ,पंकज मिश्रा , प्रेम, अमित सिंह, कमलेश , सर्वेश श्रीवास्तव , अजय मल्ल, राजेश कुमार मिश्र, डाक्टर इब्राहिम , सहित अन्य खिलाड़ी व पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here