लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार व खेल प्रमोटर स्वर्गीय सुभाष मिश्र की स्मृति में सुपर स्पोर्ट्स कप सेवन-ए-साइड नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट आगामी 7 व 8 मई को होगा जिसमें लखनऊ की दस बेहतरीन टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।
सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के तत्वावधान में होने वाले दो दिवसीय इस नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट के मुकाबले लामार्टिनियर कॉलेज की बेकर फील्ड पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में मुकाबलों की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी।
सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के सचिव उमेश गुप्ता के अनुसार टूर्नामेंट की विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी।
ये भी पढ़े : इजरायल के गेलफेंड व आनंद से काफी कुछ सीखेंगे भारतीय शतरंज प्लेयर
उन्होंने बताया कि इस दौरान कई अन्य विशेष आयोजन भी होंगे जिसमें फुटबॉल के प्रमोशन के लिए फुटबॉल भी वितरित की जाएंगी। इसके अलावा दिग्गज खेल प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट में 10 शीर्ष रैंकिंग टीमें भाग ले रही है।
टूर्नामेंट की प्रतिभागी टीमें
सनराइज एफसी, रियल मार्ट एफसी, आसाम रेजीमेंट एफसी, व्हाईट ईगल एफसी, कैंट स्पोर्टिंग एफसी, इलेवन जीआरआरसी एफसी, अवध म्यूटीनियर्स एफसी, यूनिटी एफसी, ट्रेक्टो एफसी, लखनऊ वारियर्स एफसी।