लखनऊ। हुसैनाबाद के हाता मिर्जा अली खां स्थित मस्जिद-ए- इमामिया में ईद उल फित्र की नमाज में बच्चों की खास रौनक रही। ईद उल फित्र की नमाज मस्जिद के इमाम, मौलाना साबिर इमरानी ने पढ़ायी। इसके बाद खुत्बा पढ़ा गया। ईद उल फित्र की नमाज के बाद उन नन्हें रोजेदारों को सम्मानित किया गया।
जिन बच्चों ने रोजा रहते हुए रमजान का पूरा महीना सभी रोजेदारों की खिदमत कर उनके लिए इफ्तार लगायी। इसके अलावा मस्जिद की साफ सफाई की पूरी जिम्मेदारी संभाली। मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की तरफ से करीब 20 नन्हें रोजेदार बच्चों को मौलाना साबिर इमरानी ने प्रत्येक को 200 रुपए नगद एवं पेन व पेंसिल बाक्स भी इनाम में दिया गया।
इनाम पाने वाले बच्चों में मेंहदी हुसैन, जैगम अब्बास, जुहैब हसन, फजल हसन, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद राहिब, अतहर, मोहम्मद, अली, समी, फरहान, समी (जूनियर), कायम मेंहदी, फराज, मोमिल के अलावा कई बच्चों को शामिल रहे।
इस मौके पर मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के अली कौसर, सरकार हुसैन, मुन्तिजर, शारिक, जरगाम हैदर, मीसम, मौलाना बाकर, जाफर, अफरोज हैदर, अकबर रजा, जिया हैदर एडवोकेट, आलिम बाकर उर्फ गुड्डू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : प्रांतीय पत्रिका में होगी मारवाड़ी समाज के तीज त्यौहारों व रीति रिवाजों की पूरी जानकारी