लखनऊ। श्री राममंदिर पुर्नस्थापना के अवसर पर चल रहे श्री रामचरित मानस अखंड पाठ का श्रद्धालुओं ने विधिविधान से समापन किया। राम नाम जप कर भक्तों ने सामूहिक दीप प्रज्जवलन कर मंगलकामनाएं कीं। श्री राम मंदिर पुर्नस्थापना समारोह देवपुर पारा रोड के श्री मणि महेश्वर शिव मंदिर में हुआ।
श्री मणि महेश्वर शिव मंदिर देवपुर पारा में हुआ पूजन
पूजन अनुष्ठान मंदिर के महंत बाबा मनोहर पुरी महाराज के सरंक्षण में हुआ। विधिविधान से हुए पूजन अनुष्ठान समारोह में भाजपा राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महंत पूजा पुरी, उपविजेता पश्चिम यूपी अंजनी श्रीवास्तव, पार्षद विनोद यादव, वरिष्ठ समाजसेविका राधा वर्मा सहित अनेक भक्तगण मौजूद रहे।
इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। पूजन अनुष्ठान के समय पूरा मंदिर परिसर जयश्री राम के उद्घोष से गूंज उठा। रामभक्तों ने रामनाम सहस्रनाम का उच्चारण कर और बडी तादाद में दीप प्रज्जवलित कर मंगलकामनाएं कीं।
चल रही सप्त दिवसीय सामूहिक श्री राम चरित मानस पाठ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बडी संख्या में भक्तगण शामिल रहे। जिसमें मंदिर महंत बाबा मनोहर पुरी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय अखंड पाठ श्री राम मंदिर पुर्नस्थापना/प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किया जा रहा है। इस दौरान हर दिन महाआरती, पूजन-अनुष्ठान हो रहा है। जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।