गाजियाबाद में चल रही स्टेट रोलबाल चैम्पियनशिप सफलता पूर्वक संपन्न हो गई, जिसमे लखनऊ की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन कर मेरठ को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया।
रोलबाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि स्टेट रोलबाल प्रतियोगिता में लखनऊ की अंडर 17 में लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले सेमीफाइनल में लखनऊ ने गाजियाबाद को एकतरफा मैच में 8-0 से हराया, फिर फाइनल में भी काव्या, शिवांगी, आराध्या और आद्या के शानदार खेल के बदौलत मेरठ को 8-3 से करारी शिकस्त दी और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
गोलकीपर मायरा ने अपने शानदार प्रदर्शन से कई गोल बचाये। अंडर 11 गर्ल्स ने मेरठ की मजबूत टीम को सारिया, श्रेष्ठा, इप्शिता और उन्नति के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराकर फाइनल जीतने के साथ स्वर्ण पदक पर भी कब्जा कर लिया। लखनऊ की गोलकीपर रेचल का प्रदर्शन दमदार रहा।
प्रतियोगिता में अंडर अंडर 11 बॉयज वर्ग में लखनऊ टीम को सेमीफाइनल में हारने के कारण कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। टीम के खिलाड़ी सार्थक, विख्यात, वैदिक, कृतद्वज, अमय, अर्शवर्धन, सात्विक, सृजन, वीर, आयुष्मान, आदित्य थे।
डीपीएस गोमतीनगर विस्तार लखनऊ के कोच नीरज श्रीवास्तव औऱ सचिव रोलबॉल लखनऊ मंजू श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारा प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा, खेल के हर क्षेत्र में लखनऊ के खिलाड़ियों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया फिर चाहे वो गोलकीपरिंग हो या डिफेन्स या अटैकिंग का मौका हो।
ये भी पढ़ें : स्टेट रोलबॉल प्रतियोगिता में लखनऊ सेमीफाइनल में
लखनऊ रोलबॉल के संरक्षक राजीव मिश्रा, आदित्य बाजपेई, प्रकाश मिश्रा, गौरव साहनी, अनुपेंद्र, श्रेयस श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, रश्मि, डॉ अभय, लक्ष्मी, विकास वर्मा, सुनील शुक्ला, मंजू, निकिता ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
गोल्ड जीतने वाली टीम इस प्रकार थी–
- अंडर 17 गर्ल्स टीम- काव्या, शिवांगी, आराध्या, आद्या, पर्णिका, मायरा (गोलकीपर), सिमरप्रीत, सुगंधा, हर्षिता, सर्वज्ञा, उपासना।
- अंडर 11 गर्ल्स टीम- सारिया, अमल्या, आशिरया, रिया, उन्नति, इप्शिता, रेचल, वेदांशी, स्वस्तिका, श्रेष्ठा, प्रियल, मिशिता।