लखनऊ। कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के तत्वावधान में लखनऊ जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 17 अप्रैल को चौक स्टेडियम के बहुउद्देशीय हाल में होगी। एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में सीनियर, कैडेट, जूनियर, अंडर-21 व सब जूनियर आयु वर्गो की स्पर्धाओं में लखनऊ के 250 खिलाड़ी भाग लेंगे।
चैंपियनशिप के बारे में कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव और कराटे एसोसिएशन आफ लखनऊ के अध्यक्ष जसपाल सिंह ने बताया कि कोरोना काल के बाद होने वाली ये पहली आफ लाइन कराटे चैंपियनशिप है। जिला कराटे चैंपियनशिप में मुकाबले सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएंगे।
ये भी पढ़े : जसपाल सिंह को डब्लूकेएफ एक्रेडिएटेड कोच का लाइसेंस
उक्त प्रतियोगिता के माध्यम से लखनऊ जिला कराटे टीम चयनित होगी जो आगामी 6 से आठ मई तक लखनऊ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि राज्य कराटे प्रतियोगिता सीनियर, कैडेट, जूनियर व अंडर-21 वर्गो में होगी। चैंपियनशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए जसपाल सिंह (मोबाइल न: 7007692344) से संपर्क कर सकते है।