लखनऊ : रक्षा मंत्री भारत सरकार एवं लखनऊ के लोकप्रिय सांसद राजनाथ सिंह के सौजन्य से स्वीकृत मुख्यमंत्री त्वरित आर्थिक विकास योजना (वर्ष 2024–25) के अंतर्गत लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 39 महत्वपूर्ण सड़क निर्माण परियोजनाओं का सामूहिक शिलान्यास समारोह आज इंदिरा नगर स्थित कन्वेंशन सेंटर में संपन्न हुआ।
इन विकास कार्यों का शिलान्यास भाजपा के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, विधायक ओपी श्रीवास्तव, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा द्वारा किया गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रेरणा से पूर्वी विधानसभा में विकास कार्यों का नया अध्याय शुरू
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, रक्षा मंत्री के विशेष कार्याधिकारी के.पी. सिंह, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष राकेश सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता नेगी, मंडल अध्यक्षगण, पार्षदगण, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में दिवाकर त्रिपाठी, नीरज सिंह एवं महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व और सतत प्रयासों से लखनऊ ने बीते वर्षों में अभूतपूर्व विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है।
उन्होंने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत सड़क एवं आधारभूत संरचना से जुड़े कार्य न केवल आमजन के जीवन को सुगम बनाएँगे, बल्कि व्यापार, रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में भी नए अवसर प्रदान करेंगे। सभी नेताओं ने क्षेत्र की जनता से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने और विकास यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि “आज का यह अवसर हम सबके लिए गर्व और प्रसन्नता का विषय है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से लखनऊ पूर्वी विधानसभा को 39 नई सड़क परियोजनाओं की सौगात प्राप्त हुई है।
इन परियोजनाओं से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और क्षेत्र में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।
मैं इस अवसर पर क्षेत्र की जनता की ओर से रक्षा मंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि उनके मार्गदर्शन में पूर्वी विधानसभा निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ती रहेगी।”
इस अवसर पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों और लाभार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आयोजन ऐतिहासिक और भव्य बन सका।
ये भी पढ़े : क्षेत्रवासियों को असुविधा को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : ओपी श्रीवास्तव