लखनऊ। नगर विकास मंत्री तथा विधानसभा लखनऊ पूर्व सीट से भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टंडन ने सोमवार को अपने विधान सभा क्षेत्र में गोमती नगलक्ष्मणपुरी, सेक्टर 16 इंदिरानगर, इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत राजीवनगर-अवध विहार-, लॉर्ड मेहर चौराहा आदि में 23 फरवरी को कमल निशान पर शत प्रतिशत मतदान की अपील की।
उन्होंने जनसम्पर्क कर जनहित में स्वयं द्वारा पिछले सालों में विद्युत, सड़के, जल, उपचार के क्षेत्र में कराये गये कार्यो के साथ ही मोदी योगी सरकार की तमाम उपलब्धियॉ बतायी। आशुतोष टंडन ने कहा कि हमारे समाज को जाति धर्म में बाटने और भड़काने वालो का मेरा लखनऊ पूर्व विधान सभा परिवार पूरा हिसाब करेगा और भाजपा के पक्ष में मतदान कर सबक सिखाएगा।
हमारे लखनऊ पूर्व विधान सभा परिवार का हमारा प्रत्येक भाई बहन इस बार भी पहले कि भाँति मुझे प्यार दुलार और आर्शीवाद देगा तथा 23 फरवरी को कमल का फूल वाला बटन दबाकर मोदी और योगी के हाथों को मजबूत करेगा।पूर्व विधान सभा क्षेत्र में आज निशातगज, 35वीं वाहनी पीएसी, लिबर्टी कालोनी, मानस विहार, विकास नगर सेक्टर 11, जागेश्वरपुरी, मैथलीशरण गुप्त वार्ड में सी ब्लाक इंदिरानगर, गाजीपुर गाँव व आस-पास जनता क्वार्टर सहित विभिन्न क्षेत्रों में टंडन जी के सर्मथन में कार्यकर्ताओं द्वारा भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सम्पर्क कर जनता जनार्दन का समर्थन और आर्शीवाद पाया गया।
ये भी पढ़े : छोटी-छोटी बैठकों और घर-घर संपर्क से हो रहा आशुतोष टंडन का प्रचार
आज के कार्यक्रमों में मण्डल अध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह, देवेन्द्र वर्मा व शैलेन्द्र राय, पार्षद हेमा सनवाल, केके जयसवाल, हरीशचन्द्र लोधी व मनोज अवस्थी, पूर्व पार्षद अवधेश मिश्रा, महामंत्री देश प्रेमी विक्की, संदीप पाठक, सुमित खन्ना व विनोद सिंह, कैलाश विनवाल, गौरव वर्मा, वेद प्रकाश सिंह, विकास मिश्रा, मुकेश सैनी, कन्हई कनौजिया, रितेश चौरसिया, गंगा शरण श्रीवास्तव, ओपी पाण्डेय, अनुराग मिश्रा, अध्ययन सैनी, विकास मिश्रा, किशोर पाण्डेय, पंकज वर्मा, विमल त्रिपाठी, शुभम वर्मा, विवेक कुमार आदि मुख्य साथी नागरिक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।