अभिषेक के निर्णायक गोल से लखनऊ फाल्कन एफसी चैंपियन

0
51

लखनऊ। रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ लखनऊ फाल्कन एफसी ने सतवंत सिंह व रविंदर पाल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा चौक स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में लखनऊ फाल्कन ने बिग ब्लू एफसी को 1–0 से हराया।

सतवंत सिंह व रविंदर पाल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट

मैच का का पहला हाफ दोनों टीमों के बीच कड़े संघर्ष के बावजूद बिना किसी गोल के समाप्त हुआ। दूसरे हाफ में खेल की रफ्तार तेज हो गई और दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर लगातार हमले किए।

इसी बीच खेल के 60वें मिनट में लखनऊ फाल्कन एफसी से अभिषेक ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम को 1–0 की निर्णायक बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।

समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में एसआर ग्रुप के निदेशक पीयूष चौहान ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए।

इस अवसर पर लखनऊ फुटबॉल एसोसिएशन सचिव कन्हैया लाल, पार्षद अनुराग मिश्रा (अन्नू), देवेंद्र सिंह, सपन राय, राजेंद्र सिंह, शिवराज पटेल, सहित शहर के कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं खेल जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बाबू स्टेडियम में उभरते क्रिकेटरों को मिली तकनीक और फिटनेस की ट्रेनिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here