लखनऊ हैंडबॉल चैंपियनशिप : केडी सिंह प्रथम दोनों वर्गों में विजेता

0
115

लखनऊ। केडी सिंह प्रथम की टीम ने लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित लखनऊ जिला पुरुष व महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप-2024 में दोनों वर्गों का खिताब जीतते हुए क्लीन स्वीप करी।

 

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय चैंपियनशिप में पुरूष वर्ग के फाइनल में केडी सिंह प्रथम ने क्रांति क्लब को 18-12 गोल से हराते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। दूसरी ओर महिला वर्ग के फाइनल में केडी सिंह प्रथम ने जीजीआईसी गोमतीनगर को 20-6 गोल से शिकस्त दी।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डा. आनंदेश्वर पांडेय व विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी ने विजेता व उपविजेता टीमो में शामिल खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, सचिव डा.सुमंत पांडेय, अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच मोहम्मद तौहीद, हैंडबॉल के भूतपूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश भट्ट, राजन दीक्षित, राजेंद्र मिश्रा, आकाश, सलमान चौधरी, सुधीर, अनूप शर्मा, हलीम, संजय कुमार पांडेय, अंकिता, सिम्मी व अन्य मौजूद रहे।

इससे पहले चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के आयोजन सचिव अमित पांडेय ने किया था। लीग आधार पर आधारित इस चैंपियनशिप में पुरूष व महिला वर्ग में 8-8 टीमो ने प्रतिभाग किया था।

ये भी पढ़ें : आईपीएल : लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली जीत, पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here