लखनऊ 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयार

0
35

लखनऊ। नवाबों का शहर लखनऊ 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप की सफल मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित चैंपियनशिप के मुकाबले 26 से 30 मार्च 2025 तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे।

वहीं चैंपियनशिप के सुचारू आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया। चैंपियनशिप की आयोजन समिति का अध्यक्ष विधायक ओपी श्रीवास्तव (लखनऊ पूर्वी विधानसभा) को बनाया गया है।

सुचारू आयोजन के लिए गठित आयोजन समिति के विधायक ओपी श्रीवास्तव होंगे अध्यक्ष

विधायक आवास पर हुई इस बैठक में गठित समिति के संरक्षक सुधीर गर्ग (रिटायर्ड आईएएस) व डा.सुधीर एम.बोबडे (वरिष्ठ आईएएस) बनाए गए है। वहीं आयोजन सचिव उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय होंगे। इसके अलावा कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह को बनाया गया है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ के लिए ये गर्व का विषय है कि यहां 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप होगी जिसमें 26 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

हम इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आयोजन सचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश चैंपियनशिप की सफल मेजबानी के लिए तैयार है। चैंपियनशिप के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं।

मुख्य कोर्ट स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में बनाया जाएगा, जबकि तीन आउटडोर कोर्ट स्टेडियम के मैदान पर तैयार किए जाएंगे। इस चैंपियनशिप में प्रतिभागी टीमें 25 मार्च से पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 26 मार्च को शाम 4 बजे मुख्य अतिथि मोनिका एस गर्ग (आईएएस, कृषि उत्पादन आयुक्त) करेंगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि खेल निदेशक डा.आरपी सिंह होंगे।

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप की आयोजन समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्स नवीन दास को सौंपा गया है जबकि उपाध्यक्ष राममोहन अग्रवाल, आनंद शेखर सिंह व अनुराग मिश्रा अन्नू होंगे। इसके साथ सह सचिव अमित पाण्डेय नियुक्त किए गए है। संयुक्त सचिव का दायित्व विजय सिंह व डा.सुमंत पाण्डेय को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में होगी 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here