लखनऊ। खिलाड़ियों के तालमेल भरे खेल की सहायता से लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने प्रथम विजय मित्र द्विवेदी चकई दादा स्मारक सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जमन लाल शर्मा इलेवन को 7-1 से हराकर जीत लिया।
केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में सीबी गुप्त मैदान पर खेले गए फाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की जीत में अब्दुल रहमान ने तीन गोल दागे। उन्होंने खेल के 42वें, 55वें व 60वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस में सेंध लगाई।
इससे पूर्व खेल शुरू होने के बाद अमन ने मैच का पहला गोल पांचवें मिनट में दागा। जवाब में जमन लाल शर्मा इलेवन को खेल के 10वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर आमिर ने गोल करते हुए बराबरी दिलाई।
ये भी पढ़ें : साई लखनऊ के सद्दाम ने बहरीन ओपन पैरा ताइक्वांडो में जीता कांसा
फिर स्पोर्ट्स कॉलेज ने प्रतिद्वंद्वी को गोल करने के मौके नहीं दिए। वहीं अमन ने खेल के 28वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर अपना दूसरा गोल दागा। जीत में अनस अंसारी ने 18वें व 47वें मिनट में मैदानी गोल किए।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि टीपी हवेलिया (अध्यक्ष, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी) के साथ विशिष्ट अतिथि यूजिन पाल (सचिव, यूपी तलवारबाजी एसोसिएशन) ने पुरस्कार वितरित किए।
इस अवसर पर ओलंपियन सैयद अली व सुजीत कुमार, इंटरनेशनल प्लेयर रजिया जैदी, मुकुल लाल, संजय तिवारी, शीराज आलम, खुर्शीद अहमद, संजय द्विवेदी, राकेश टंडन भी मौजूद थे।